trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12689108
Home >>Madhya Pradesh - MP

कुलपति ने माता सीता पर की विवादित टिप्पणी, MP में हंगामा, छतरपुर में सड़कों पर उतरे लोग

Maharaja Chhatrasal University: महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी कुलगुरू के एक बयान के बाद मध्य प्रदेश में विवाद होता दिख रहा है, कुलपति ने माता सीता पर विवादित टिप्पणी की है. 

Advertisement
मध्य प्रदेश की खबरें
मध्य प्रदेश की खबरें
Arpit Pandey|Updated: Mar 21, 2025, 09:46 PM IST
Share

MP News: महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. शुभा तिवारी की एक विवादित टिप्पणी के बाद एमपी में हंगामा होता दिख रहा है. उन्होंने माता सीता पर विवादित बयान दिया हैं, जिसके बाद छतरपुर में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तमाम छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी पहुंचे और उन्होंने कुलगुरु के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर हंगामा किया. छतरपुर में कुलगुरू का पुतला भी जलाया गया है. इस मामले में फिलहाल हंगामा होता दिख रहा है. कुलगुरू ने यह बयान ओरछा में दिया है. 

मां सीता पर दिया विवादित बयान 

दरअसल, ओरछा में एक व्याख्यान के दौरान अंग्रेजी में कुलपति शुभा तिवारी ने कहा 'रावण मोटा काला और बदसूरत था इसलिए भगवती सीता ने उसे नकार दिया था, रावण के बदसूरत होने के कारण भगवती सीता ने उसे पसंद नहीं किया था.' उनके इस बयान के बाद छात्र संगठनों ने मोर्चा खोल दिया, वहीं उनके इस बयान पर हिंदू समाज के लोगों में भी गुस्सा दिख रहा है. मामले में जब कुलगुरु शुभ्रा तिवारी से सवाल किया तो उन्होंने कहा 'जो बयान दिया था उसे तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है और उन्होंने मां सीता के व्यक्तित्व को लेकर कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की थी.'

ये भी पढ़ेंः वाह रे नटवरलाल! कॉलेज फीस के नाम पर करता था 1रूपया जमा, बाकी से करता अपना जेब गरम

कुलपति ने वापस लिया बयान 

बाद में जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं ने यूनिवर्सिटी परिसर में हंगामा किया तो मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. आखिरकार कुलगुरु शुभा तिवारी को छात्र-छात्राओं के सामने आकर कहा कि उनके बयान को तोड़- मरोड कर पेश किया गया है, लेकिन फिर भी अगर किसी की भावनाएं उनके बयान से आहत हुई है तो वे अपने शब्द वापस लेती है.  

पुतला जलाया 

हालांकि मामला यही शांत नहीं हुआ महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की कुलगुरु शुभ्रा तिवारी बयान के बाद छतरपुर में लोग सड़कों पर उतर आए. छत्रसाल चौक पर कुलगुरु का पुतला जलाया गया और जमकर नारेबाजी की गई. छात्र संगठनों की मांग है कि अगर एफआईआर नहीं हुई तो आंदोलन होगा. यह मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है. शुभा तिवारी ने यह बयान 17 मार्च को ओरछा में दिया था. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उनका कहना है कि मेरा आशय मां सीता के प्रति सशक्त प्रतीक करने का है, लेकिन मेरी बात को गलत तरीके से लिया गया. अगर मेरी बात से कोई आहत हुआ है तो मैं खेद व्यक्त करती हूं. जो मैंने कहा नहीं है वह जबरदस्ती बताया गया है.

ये भी पढ़ेंः BJP जिलाध्यक्ष पर FIR, CM मोहन के काफिले में घुसी थी कार, पुलिसकर्मी से हुआ था विवाद

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}