Phulera Village Sehore: सुपरहिट वेब सीरीज 'पंचायत' का चौथा सीजन भले ही धूम मचा रहा हो, लेकिन फुलेरा गांव के तौर पर दिखाई गई असल लोकेशन मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के महोड़िया गांव का मानसून की बारिश के बाद बुरा हाल है. वेब सीरीज में भले ही 'फुलेरा' गांव में विकास दिखाया गया हो, लेकिन असल जिंदगी में पंचायत भवन का पूरा इलाका कीचड़ में तब्दील हो गया है. सोशल मीडिया पर वायरल मीम्स बारिश से पहले और बाद की तस्वीरें शेयर कर विकास के दावों की पोल खोल रहे हैं. कैमरे पर दिखने वाला चकाचौंध नजारा हकीकत में कीचड़ में तब्दील हो गया है. गांव वालों का कहना है कि सीरीज ने शोहरत तो कमाई है लेकिन गांव के विकास में इसका कोई योगदान नहीं है.
यह भी पढ़ें: सिंधिया के गढ़ में कांग्रेस की सभा, अशोकनगर में MLA का विवादित बयान, 'जो हिजड़े थे वे संघ में गए'
पंचायत सीरीज के 'फुलेरा' गांव का बारिश के बाद बुरा हाल!
दरअसल, 'पंचायत' वेब सीरीज की शूटिंग लोकेशन सीहोर का महोड़िया गांव मानसून में बदहाल स्थिति में पहुंच गया है. वायरल मीम्स और तस्वीरों में पंचायत भवन के सामने कीचड़ और गंदगी दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैमरे पर चमकने वाला 'फुलेरा' असल में अव्यवस्थाओं से घिरा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि वेब सीरीज ने सिर्फ शोहरत दिलाई, लेकिन टीम की ओर से गांव में कोई विकास कार्य नहीं कराया गया सब कुछ असली पंचायत ने किया है.
यह भी पढ़ें: Indore News: पुलिस ने वसूले करोड़ों, फिर भी जाम में रेंग रही जनता, ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल!
पंचायत भवन के सामने कीचड़
एक तरफ पंचायत वेब सीरीज ने पूरे देश को गांव की सादगी और समस्याओं से जोड़ा. वहीं अब इस सीरीज की असली लोकेशन यानी सीहोर जिले का महोड़िया गांव चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और फोटो में इसकी हालत बेहद खराब नजर आ रही है, जिसमें पंचायत भवन के सामने गंदगी और कीचड़ का आलम दिखाया गया.
महोड़िया गांव में हुई शूटिंग
गौरतलब है कि वेब सीरीज 'पंचायत' में दिखाए गए फुलेरा गांव की वास्तविक लोकेशन मध्य प्रदेश के सीहोर जिले का महोड़िया गांव है. अब तक रिलीज हुए चारों सीजन की शूटिंग यहीं हुई है, हालांकि वेब सीरीज में इसे बलिया जिले के फुलेरा गांव के तौर पर पेश किया गया है. (सोर्स- आजतक)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!