trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12733092
Home >>Madhya Pradesh - MP

अजब MP में गजब चोरी! उधर शादी में गया परिवार इधर लक्ष्मी, हेमा और मुन्नी सहित 24 सहेलियों को उठा ले गए चोर

मध्य प्रदेश के मैहर से एक ऐसी चोरी की वारदात सामने आई है, जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया है। यहां अज्ञात चोर एक सुने घर से सिर्फ नकदी या जेवर ही नहीं, बल्कि घर से लक्ष्मी, रानी हेमा सहित 24 सहेलियों को उठा ले गए.

Advertisement
अजब MP में गजब चोरी! उधर शादी में गया परिवार इधर लक्ष्मी, हेमा और मुन्नी सहित 24 सहेलियों को उठा ले गए चोर
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Apr 27, 2025, 08:24 PM IST
Share

मैहर: मध्य प्रदेश के मैहर से एक ऐसी चोरी की वारदात सामने आई है, जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया है। यहां अज्ञात चोर एक सुने घर से सिर्फ नकदी या जेवर ही नहीं, बल्कि घर से लक्ष्मी, रानी हेमा सहित 24 सहेलियों को उठा ले गए. अब सवाल यह है कि लक्ष्मी , रानी, हेमा और उसकी सहेलियां कौन हैं तो हम आपको बता दें कि यह कोई लड़की नहीं बल्कि  पूरे 24 बकरियों के झुंड का नाम है. जिसे उसके मालिक ने नाम दे रखा था.

बकरी मालिक कुंजीलाल यादव अपनी इन बकरियों को 'लक्ष्मी', 'रानी', 'हेमा' और 'मुन्नी' जैसे प्यार भरे नामों से पुकारते थे और अब उनकी तलाश में पुलिस के चक्कर काट रहे हैं. यह अनोखी चोरी इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.

जानिए क्या है पूरा मामला
मैहर के ताला थाना में दर्ज हुई एक एफआईआर ने पुलिस को भी हैरान कर दिया. ललितपुर निवासी कुंजीलाल यादव ने बताया कि जब उनका परिवार शादी में गया हुआ था, तब उनके घर में बंधी 24 बकरियां रहस्यमय तरीके से गायब हो गईं. चोरों ने सुने घर का फायदा उठाकर 'रानी', 'लक्ष्मी', 'हेमा' और 'मुन्नी' समेत सभी बकरियों को एक साथ पार कर दिया. पीड़ित के अनुसार, सभी बकरियां एक ही उम्र की थीं और आपस में बहुत घुलमिलकर रहती थीं. शायद चोर को भी इस बात की जानकारी थी, इसीलिए उसने पूरे घर को ही बकरियों से खाली कर दिया.

कुंजीलाल यादव ने बताया कि ये बकरियां उनके परिवार के सदस्यों की तरह थीं और वे उन्हें उनके नामों से ही बुलाते थे. अचानक हुई इस चोरी से वे बेहद दुखी हैं और अब पुलिस से अपनी 'सहेलियों' को ढूंढने की गुहार लगा रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर बकरियों की तलाश शुरू कर दी है.

रिपोर्ट- नजीम सौदागर, जी मीडिया सतना

ये भी पढ़ें- आदिवासियों ने 'पाताल' से खोज निकाली राजकुमारी के प्यार की निशानी, सात समंदर पार से MP पहुंची युवरानी!

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी .. मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}