Man Rescued from Mahishmati Ghat MP: मंडला जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे पढ़कर आप भी एक पल को सन्न रह जाएंगे. दरअसल नर्मदा नदी के बीचो-बीच स्थित पिलर के अंदर से एक ऐसे इंसान को बचाया गया है जो ना जाने कितने सालों से पुल और पिलर को अपना आशियाना बना कर रह रहा था. एमपी में हो रही झमाझम बारिश के बीच जहां नर्मदा नदी अपने उफान पर है, वहां इस शख्स को पिलर के अंदर बिस्तर लगाकर आराम करते देख रेस्क्यू टीम ने भी अपना सिर पकड़ लिया.
मंडला का बताया जा रहा मामला
जिस शख्स की बात हम कर रहे हैं, वो ना ही कोई सुपरमैन है, ना ही आयरनमैन और ना ही वॉटर मैन. एक सीधे साधे इंसान को पुल और पिलर के बीच अपना घर बनाकर रहता देख हर किसी के मन में तरह-तरह के सवाल उठेंगे, जहां किसी भी वक्त पानी की लहरें मौत बनकर दस्तक दे सकती हैं. शख्स को रेस्क्यू करने पहुंची एसडीआरएफ टीम ने बताया कि व्यक्ति पुल से नीचे की तरफ पिलर पर आया और फिर अंदर जाकर सो गया. जैसे ही हम उसे पकड़ने पहुंचे, तो वह पिलर की ओर आगे बढ़ गया था. फिर जैसे-तैसे रेस्क्यू टीम की मदद से शख्स को पिलर से बाहर निकाला गया.
रेस्क्यू टीम ने किया चौंका देने वाला खुलासा
शख्स को पुल से बाहर निकालने के बाद रेस्क्यू टीम ने बताया कि वह इंसान मानसिक रूप से ठीक नहीं है, तभी उसने उफनती लहरों के बीच पुल को अपना आशियाना बना लिया था. एसडीआरएफ टीम ने आगे बताया कि पुल के खोखले स्थान में मिले बिस्तर और बाकी दैनिक उपयोग के सामान से ये कयास लगाई जा सकती है कि यहां बाकी के लोगों का भी आना-जाना लगा रहता था. शायद ये खोखली जगह कई बेघरों के लिए रहने का ठिकाना बन चुका है.
पुल पर रहेगी प्रशासन की निगरानी
मामला सामने आने के बाद एसडीआरएफ कमांडेंट ने बताया कि महिष्मति घाट के नर्मदा पुल की रेलिंग से लटक कर खड़े व्यक्ति पिलर के खोखले स्थान पर घुस गया था. पिलर के अंदर तीन से साढ़े तीन फीट का खाली स्थान है जहां वो शख्स सोया करता था. इसकी सूचना मिलने पर हमने सफलतापूर्वक उस व्यक्ति को बाहर निकाला है, साथ ही प्रशासन से अपील है कि पिलर पर बनी इन खोखले स्थानों की निगरानी की जाए ताकि आगे चलकर कोई बड़ा हादसा होने से बचा जा सके.
सोर्स: etv bharat