trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12729935
Home >>Madhya Pradesh - MP

अचानक थाने पहुंचे BJP विधायक, कहा- मुझे गिरफ्तार करो, TI ने गिरफ्तारी की दी थी धमकी

mp news-मऊगंज विधायक गिरफ्तारी देने के लिए अचानक थाने पहुंच गए. थाने पहुंचकर अपनी गिरफ्ताीर की मांग पर अड़े रहे. वहीं उन्होंने एक आवेदन दिय़ा, जिसमें थाना प्रभारी पर धमकाने का आरोप लगाया.   

Advertisement
 अचानक थाने पहुंचे BJP विधायक, कहा- मुझे गिरफ्तार करो, TI ने गिरफ्तारी की दी थी धमकी
Harsh Katare|Updated: Apr 24, 2025, 11:35 PM IST
Share

mauganj news-मध्यप्रदेश के मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल गुरुवार को अपनी गिरफ्तारी देने दोपहर में नई गढ़ी थाने पहुंचे. थाने में उन्होंने एक आवेदन दिया, जिसमें लिखा की नई गढ़ी थाना प्रभारी मुझे गिरफ्तार करने की धमकी दे रहे थे. इसलिए मैं यहां अपनी गिरफ्तारी देने के लिए पहुंचा हूं. उन्होंने आवेदन में यह भी लिखा की मुझे मेरे अपराधों की जानकारी दी जाए. 

इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ करीब 6 घंटे थाने में धरना दिया. थाने में मौजूद पुलिसकर्मी इसे परेशान दिखे तो वहीं विधायक ने अपनी गिरफ्तारी की मांग की. 

क्या बोले विधायक
एक पत्रकार हैं, उनको यहां के थाना प्रभारी मऊगंज कलेक्टोरेट से ले आए थे. जब वे रास्ते में थे. मैंने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो पाई. बाद में पता चला कि थाना प्रभारी ने कहा अगला नंबर हमारा है. कौन सा मुकदमा हमारे ऊपर है और मुझे घसीट कर क्यों लाना. मैं खुद ही गिरफ्तारी देने आ गया हूं. मैंने आवेदन दिया है.

एसआई- विधायक के बीच विवाद
जानकारी के अनुसार, एसआई जगदीश सिंह ठाकुर और मऊगंज विधायक के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है. नई गढ़ी से पहले एसआई जगदीश सिंह ठाकुर लौर थाने में पदस्थ थे. तब विधायक ने उनके खिलाफ लव जिहाद के किसी मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं विधायक प्रदीप पटेल ने एसआई के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया था. 

विधायक ने लगाया था आरोप
बता दें कि विधायक के आरोपों और धरना प्रदर्शन के बाद लौर थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर और बीट प्रभारी फत्तेलाल को सस्पेंड कर दिया गया था. उस समय विधायक विधायक प्रदीप पटेल ने आरोपी को संरक्षण देने और पीड़ित परिवार से पैसों की मांग करने का आरोप लगाया था. 

एसपी के सामने हो चुके हैं दंडवत
मऊगंज में करीब छह माह पहले भी विधायक प्रदीप पटेल तत्कालीन एएसपी अनुराग पांडे के सामने दंडवत हो गए थे. विधायक प्रदीप पटेल हाथ जोड़कर कहने लगे थे कि एएसपी साहब, आप मुझे मरवा दीजिए. इसका वीडियो भी सामने आया था. उस समय यह मामला काफी चर्चा में था.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}