MP News-मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बहुती जलप्रपात में देवर और भाभी ने एक साथ अपनी जान दे दी. लेकिन आत्महत्या करने से पहले दोनों ने ऐसा कदम उठाया, जिसने रिश्तों की सारी सीमाएं तोड़ दी. देवर दिनेश साहू ने अपनी ही भाभी सकुन्तला साहू की मांग में सिंदूर भरा और उसके बाद दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बहुती जलप्रपात में छलांग लगा दी.
वीडियो में दोनों ने खुद को मानसिक रूप से प्रताड़ित बताया और परिवार के कुछ सदस्यों को मौत का जिम्मेदार ठहराया.
रिश्ते में थी भाभी
जानकारी के अनुसार, 26 वर्षीय दिनेश साहू, ग्राम तेलिया बूढ़, पंचायत देवरा खटखरी का निवासी था. वहीं महिला शकुंतला साहू 35 वर्ष की थी और रिश्ते में दिनेश की चचेरी भाभी थी. महिला के तीन छोटे बच्चे हैं. आत्महत्या करने से पहले दोनों ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. जिसमें दिनेश ने लिखा कि हम बहुत परेशान हैं. हमारी मौत के जिम्मेदार हीरालाल साहू, राजेंद्र साहू, संतोष साहू, राजकुमार साहू और उनका पूरा परिवार है. हाथ जोड़कर सरकार से विनती है कि इन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए.
4 दिन से थे लापता
दिनेश के चाचा ने बताया कि 19 जुलाई को शकुंतला और दिनेश घर से चले गए थे. हमें जनकारी मिली की दोनों छत्तीसगढ़ में हैं. बुधवार को दिनेश ने स्टेटस पर दोनों को फोटो लगाया, जिसमें वो शकुंतला की मांग में सिंदूर डाल रहा था. दोनों के बहुती जलप्रपात पर होने की सूचना मिली. शकुंतला की मां परिजनों के साथ पहुंची और हमें भी सूचना दी. दोनों से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने छलांग लगा दी.
कैसे बने संबंध नहीं पता
शकुंतला की शादी 15 साल पहले हीरालाल साहू से हुई थी, जो दिनेश का चचेरा भाई था. हीरालाल साहू ने बताया कि शकुंतला और दिनेश के बीच कैसे संबंध बने, इसकी जानकारी नहीं है. हमारी तीन बेटियां है. एक 11 साल, दूसरी 8 साल और तीसरी लगभग 4 साल की है. हीरालाल ने दिनेश द्वारा पोस्ट में लिखे गए नामों पर लगाए सभी आरोपों को झूठा बताया है. उनका कहना है कि आरोप लगाने वालों को कभी किसी ने कुछ नहीं कहा.
आत्महत्या के लिए चर्चित है बहुती
बता दें कि बहुती वाटरफॉल आत्महत्याओं और हादसों के लिए चर्चित रहा है. अब तक यहां 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद भी सुरक्षा के कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पहले सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं कि यहां निगरानी रखी जाए, लेकिन कोई ठोस कदम प्रशासन के द्वारा नहीं उठाया गया है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!