trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12705686
Home >>Madhya Pradesh - MP

मऊगंज में जिस गांव हुई थी हिंसा, वहां फिर मिले तीन शव, पुलिस पर लगे ये आरोप

MP News-मऊगंज के गडरा गांव में एक घर में तीन शव मिले हैं, तीनों शव फंदे से झूल रहे थे. मृतकों के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं.   

Advertisement
मऊगंज में जिस गांव हुई थी हिंसा, वहां फिर मिले तीन शव, पुलिस पर लगे ये आरोप
Harsh Katare|Updated: Apr 04, 2025, 03:58 PM IST
Share

Muaganj-मऊगंज जिले के गडरा गांव के एक घर में तीन शवों के मिलने से एक बार फिर हड़कंप मच गया है. घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी. जब पुलिस गेट खोलकर अंदर गई तो तीनों शव फंदे से झूल रहे थे. परिजनों का आरोप है कि 15 मार्च को हिंसा के बाद गांव में तैनात पुलिस ने मारपीट की थी. इस घटना के बाद परिवार घर से बाहर ही निकला. 

रीवा आईजी गौरव राजपूत ने बताया कि घर के अंदर औसेरी, बेटी मीनाक्षी (11)  और बेटे अमन (8) के शव मिले हैं. यह मामला 15 मार्च को हुई हिंसा से पूरी तरह से अलग है.

घर से आ रही थी बदबू
पड़ोसियों ने बताया कि आज सुबह से ही घर से बदबू आ रही थी. खिड़की से झांककर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था. इसेक बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस ने मौका-मुआयना कर रीवा से फॉरेंसिक टीम और अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया है. बता दें कि 15 मार्च इसी गांव में बवाल हुआ था. जिसमें एक युवक की आदिवासियों ने हत्या कर दी थी. साथ ही एक ASI की भी हत्या हुई थी. इसके अलावा घटना में 15 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए थे. 

परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप 
कुसुमकली ने बताया कि घर में जेठ और उनके बच्चों के शव मिले हैं. हम दो किलोमीटर दूर रहते हैं. यहां गांव में 15 मार्च को विवाद हुआ ता, इसके बाद से कोई भी घर से बाहर नहीं निकल रहा था. गांव में जो पुलिस तैनात थी वो लोगों को घर में घुसकर मारती थी. महिलाओं को भी पुलिस द्वारा पीटा जाता था. कुसुमकली ने आरोप लगाया कि उनके जेठ से भी पुलिस ने मारपीट की थी. 

पुलिस का लनेा-देना नहीं-SP
इस घटना को लेकर एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि गडरा गांव में साकेत समाज की बस्ती में घर से बदबू आने की सूचना मिली थी. पुलिस पहुंची तो घर अंदर से बंद था. आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने घर का दरवाजा खोला. घर के अंदर तीन डेडबॉडी थी. शवों का आइडेंटिफिकेशन करा रहे हैं. घटना के कारण का पता कर रहे हैं. पुलिस का इस घटना से कोई लेना देना नहीं है. 

एक पत्नी की मौत, दूसरी छोड़कर गई
जानकारी के अनुसार, औसेरी की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. उसके चार बच्चे बाहर रहते हैं. वहीं दूसरी पत्नी से उसके दो बच्चे थे, वह भी छोड़कर चली गई. औसरे दो बच्चों के साथ रह रहा था. सिलाई का काम करके वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}