Jabalpur News: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच मिलिट्री इंटेलिजेंस ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक मिलिट्री इंटेलिजेंस से जुड़ी इमारतों की तस्वीरें ले रहे थे. युवकों को मोटरसाइकिल से मिलिट्री एरिया में घुसकर तस्वीरें लेते पकड़ा गया. आर्मी इंटेलिजेंस ने शुरुआती पूछताछ के बाद उनके मोबाइल जब्त कर गोरा बाजार पुलिस को सौंप दिए.
यह भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव के बीच होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल में पाकिस्तान का जिक्र
जबलपुर के सैन्य क्षेत्र की फोटो खींच रहे थे दोनों
दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते मध्य प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को भी सेना और जबलपुर पुलिस सर्च ऑपरेशन में लगी हुई थी. इसी दौरान जबलपुर के दो युवक अपने मोबाइल से सैन्य इलाकों की तस्वीरें खींच रहे थे. जैसे ही उन पर नजर पड़ी, उन्हें हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में उनका कहना था कि वे यहां रील बनाने आए थे.
कौन हैं दोनों युवक
पकड़े गए दोनों युवकों की पहचान आयशा नगर निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद जुबैर और आनंद नगर निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद इरफान के रूप में हुई है. सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों से पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि पहले भी कुछ लोगों ने दोनों युवकों को यहां फोटो खींचते देखा था.
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र के बीच साइन होगा MoU, 1.23 लाख हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित
जवानों ने पकड़ा
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जबलपुर के सैन्य क्षेत्र में घुस गए और एमबी एरिया की ओर जाने वाले देशमुख द्वार तक पहुंच गए. वहां उन्होंने अपने मोबाइल फोन से सैन्य इलाके की तस्वीरें लेना शुरू कर दिया. उसी समय ड्यूटी पर तैनात एक सेना के जवान की नजर उन पर पड़ी और उसने तुरंत दोनों को पकड़ लिया. जवानों ने उनके मोबाइल जब्त कर लिए और मामले की सूचना आर्मी इंटेलिजेंस को दी. इंटेलिजेंस टीम मौके पर पहुंची और प्रारंभिक पूछताछ के बाद दोनों युवकों को गोरा बाजार पुलिस के हवाले कर दिया गया. गौरतलब है कि यह क्षेत्र एक अत्यंत संवेदनशील सैन्य इलाका है, जहां सिग्नल यूनिट्स, वन टीटीआर वन और टू सहित एक बड़ी सैन्य अकादमी भी स्थित है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!