trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12784506
Home >>Madhya Pradesh - MP

17 दिन बाद पहली बार दिखे मंत्री विजय शाह, खंडवा में गैंगरेप पीड़िता के घर पहुंचे

Vijay Shah Reached Khandwa: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह 17 दिन बाद पहली बार दिखे, वह खंडवा में गैंगेरप पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे थे. 

Advertisement
मंत्री विजय शाह 17 दिन बाद दिखे
मंत्री विजय शाह 17 दिन बाद दिखे
Arpit Pandey|Updated: Jun 03, 2025, 11:53 AM IST
Share

MP News: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देकर चर्चा में आए एमपी के मंत्री विजय शाह 17 दिन बाद पहली बार नजर आए हैं. मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचने के बाद उनकी लोकेशन नहीं मिल रही थी, विवादित बयान मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद उन पर एफआईआर दर्ज हुई थी, लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी, जबकि अभी मामले की जांच एसआईटी कर रही है, तब से लेकर अब तक उनकी कोई जानकारी नहीं मिल रही थी, लेकिन वह लंबे समय बाद खंडवा पहुंचे और उन्होंने गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की है, मामला उनकी ही विधानसभा क्षेत्र हरसूद का है. 

खंडवा पहुंचे मंत्री विजय शाह 

मंत्री विजय शाह ने अपनी गृह विधानसभा क्षेत्र हरसूद में महिला से गैंगरेप और हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से दो घंटे तक मुलाकात की है, इस दौरान उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है, इसके अलावा बताया जा रहा है कि मंत्री ने 60 हजार रुपए का चेक और घर की छत के लिए टीनशेड व्यवस्था करने की बात भी कही है, मंत्री ने कहा कि परिवार को हुई क्षति की भरवाई करना संभव नहीं है, लेकिन वह दुख के इस समय में परिवार के साथ खडे़ हैं और उनकी हरसंभव मदद कर रहे हैं, परिवार के संबल योजना से 4 लाख रुपए की सहायता की जाएगी, जबकि पीड़ित परिवार ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. 

ये भी पढ़ेंः 5 घंटे 5 बैठकें, क्यों राहुल गांधी और कांग्रेस के लिए इतना अहम है MP, विधायकों को देंगे मंत्र

विजय शाह 17 दिन बाद दिखे 

दरअसल, मंत्री विजय शाह ने 11 मई को महू में आयोजित एक सभा में ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग करने वाली भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था. उनके बयान का लगातार विरोध हो रहा था, हालांकि मंत्री विजय शाह ने मामले में माफी भी मांगी थी, लेकिन 14 मई के बाद वह सार्वजनिक क्षेत्र में नहीं दिखे थे. अब वह 17 दिन बाद अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि आज भी दिनभर उनके कई कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र में हैं, हालांकि पचमढ़ी में होने वाली कैबिनेट बैठक में आज वह शामिल होंगे या नहीं इस पर अभी संशय है, क्योंकि वह पिछली दो कैबिनेट बैठकों में शामिल नहीं हुए हैं. 

बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह के मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित एसआईटी मामले की जांच कर रही है. इस मामले की अगली सुनवाई जुलाई में होने वाली है. एसआईटी की टीम ने 28 मई को सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश की थी, लेकिन जांच के लिए और समय मांगा था, जिसके बाद कोर्ट ने जांच के लिए और समय दिया है. (सोर्स दैनिक भास्कर) 

ये भी पढ़ेंः कौन थे राजा भभूत सिंह, जिनके नाम पर है मोहन कैबिनेट की बैठक, कहानी सुन करेंगे तारीफ

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}