trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12381002
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP में मंत्रियों को सौंपे गए जिलों के प्रभार: CM मोहन ने रखा इंदौर, देखें पूरी लिस्ट

MP News: मध्य प्रदेश में मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंप दिया गया है. सीएम ने इंदौर का प्रभार खुद लिया है, वहीं डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला को सागर और शहडोल और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को जबलपुर और देवास का प्रभार मिला है.  

Advertisement
Mohan cabinet ministers Districts Charge
Mohan cabinet ministers Districts Charge
Zee Pramod Sharma |Updated: Aug 13, 2024, 02:04 AM IST
Share

Mohan cabinet ministers Districts Charge: मध्यप्रदेश में मोहन सरकार बनने के लगभग सात महीने बाद, मंत्रियों को जिलों के प्रभार सौंपे गए हैं. सीएम मोहन ने इंदौर जिले का प्रभार अपने पास रखा है, जो राज्य का सबसे महत्वपूर्ण जिला माना जाता है. डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल को सागर और शहडोल जिलों का प्रभार सौंपा गया है, जबकि जगदीश देवड़ा को जबलपुर और देवास के जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, सीनियर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को सतना और धार, प्रहलाद पटेल को भिंड और रीवा, राकेश सिंह को छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम, तथा करण सिंह वर्मा को मुरैना और सिवनी के जिलों का कार्यभार सौंपा गया है. 

कौन थे क्रांतिकारी गंजन सिंह कोरकू? जिनके नाम से बैतूल में होगी सरकारी कॉलेज की पहचान

VIDEO: सूरजपुर में टीराजा ने दिया बड़ा बयान! राहुल गांधी और ममता बनर्जी को लेकर कही ये बात

 

वहीं, उदय प्रताप सिंह को बालाघाट और कटनी, संपतिया उइके को सिंगरौली और आलीराजपुर और तुलसी सिलावट को ग्वालियर और बुरहानपुर का प्रभार मिला है. 



मंत्रियों के प्रभार के जिले

मंत्री प्रभार के जिले
डॉ. मोहन यादव (CM) इंदौर
जगदीश देवड़ा (डिप्टी सीएम) जबलपुर, देवास
राजेन्द्र शुक्ल  (डिप्टी सीएम) सागर, शहडोल
विजय शाह रतलाम, झाबुआ
कैलाश विजयवर्गीय सतना, धार
प्रहलाद पटेल भिंड, रीवा
राकेश सिंह छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम
करण सिंह वर्मा मुरैना, सिवनी
उदय प्रताप सिंह बालाघाट, कटनी
संपतिया उइके सिंगरौली, आलीराजपुर
तुलसी सिलावट ग्वालियर, बुरहानपुर
एदल सिंह कंसाना दतिया, छतरपुर
निर्मला भूरिया मंदसौर, नीमच
गोविंद सिंह राजपूत नरसिंहपुर, गुना
विश्वास सारंग खरगोन, हरदा
नारायण सिंह कुशवाह शाजापुर, निवाड़ी
नागर सिंह चौहान आगर, उमरिया
प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवपुरी, पाढूर्णा
चैतन्य कुमार काश्यप भोपाल, राजगढ़
इंदर सिंह परमार पन्ना, बड़वानी
राकेश शुक्ला श्योपुर, अशोकनगर
रामनिवास रावत मंडला, दमोह
कृष्णा गौर सीहोर, टीकमगढ़
धर्मेन्द्र सिंह लोधी खंडवा
दिलीप जायसवाल सीधी
गौतम टेटवाल उज्जैन
लखन पटेल विदिशा, मऊगंज
नारायण सिंह पवार रायसेन
नरेन्द्र शिवाजी पटेल बैतूल
प्रतिमा बागरी डिंडौरी
दिलीप अहिरवार अनूपपुर
राधा सिंह मैहर

 

 

Read More
{}{}