trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12869934
Home >>Madhya Pradesh - MP

कटनी के देवरी हटाई गांव में इस बीमारी ने मचाया कहर, 70 से ज्यादा लोग बीमार, दहशत का माहौल

Katni News: कटनी के देवरी हटाई गांव में दूषित पानी पीने से 70 से ज़्यादा ग्रामीण उल्टी-दस्त से बीमार पड़ गए हैं, जिनमें से 25 को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने गांव में कैंप लगाकर इलाज शुरू कर दिया है.  

Advertisement
कटनी के देवरी हटाई गांव में इस बीमारी ने मचाया कहर, 70 से ज्यादा लोग बीमार, दहशत का माहौल
Ranjana Kahar|Updated: Aug 06, 2025, 06:59 PM IST
Share

Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के कटनी ज़िले के देवरी हटाई गांव में उल्टी-दस्त का भयंकर प्रकोप सामने आया है. अब तक 70 से ज़्यादा ग्रामीण इसकी चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से कई को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने गांव में आपातकालीन चिकित्सा शिविर लगाकर मरीज़ों का इलाज शुरू कर दिया है.  फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन गांव में फैली चिंता और दहशत अभी भी बरकरार है. ग्रामीणों के अनुसार पिछले एक हफ़्ते से उल्टी-दस्त के मरीज़ सामने आ रहे थे, लेकिन अचानक संख्या बढ़ने से दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ें: Ujjain News-अश्लील पहनावा मां-बाप की गलती? मंदिर परिसर में लगे पोस्टर ने मचाया बवाल, उठे सवाल

 

गंदा पानी बना कारण
कटनी जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि 25 से ज़्यादा ग्रामीणों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर पहुंचकर विशेष शिविर लगाकर इलाज शुरू किया. वहीं, इस मामले में जांच में पता चला कि गांव की नलजल योजना की पाइपलाइन में कई जगह लीकेज थी, जिसकी वजह से गंदा पानी टंकी में मिलकर ग्रामीणों तक पहुंच रहा था. पीएचई विभाग की टीम ने मौके पर पानी के सैंपल लिए और तुरंत सप्लाई बंद कर दी. पेयजल टंकी को भी पूरी तरह खाली करा दिया गया है और ग्रामीणों को फिलहाल हैंडपंप का पानी ही पीने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें: Betul Weather: बैतूल में झमाझम बारिश के आसार, जानिए कैसा है जिले में बरसात का हाल

 

ग्रामीणों ने लगाया आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि उल्टी-दस्त के इस कहर के बीच गांव के तीन बुजुर्गों की भी मौत हो गई है, जिससे ग्रामीणों में काफी दहशत है. मृतकों में रामकृपाल यादव, उम्र 75 वर्ष, काशी प्रसाद कुशवाहा, उम्र 65 वर्ष और प्रकाश सिंह उम्र 65 वर्ष शामिल हैं. हालांकि प्रशासन ने इन मौतों को अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़ा बताया है. फिर भी ग्रामीणों का कहना है कि दूषित पानी पीने से हालात बिगड़े. ग्रामीणों का आरोप है कि नल जल योजना की पाइप लाइन काफी पुरानी है, इसके लीकेज की शिकायत कई बार की गई. जनसुनवाई में भी समस्या उठाई गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

रिपोर्ट- नितिन चावरे

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

Read More
{}{}