trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12746097
Home >>Madhya Pradesh - MP

टीचर 'असलम' ने छात्राओं के साथ की घिनौनी हरकत, बनाए अश्लील वीडियो, 2 दर्जन किए वायरल

MP News-मरैना में कंप्यूटर कोचिंग संचालक ने कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली छात्राओं से संबंध बनाए और उनके अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिए. आरोपी असलम खान 'अभी' नाम से इंसानियर कंप्यूटर कोचिंग चला रहा था.   

Advertisement
टीचर 'असलम' ने छात्राओं के साथ की घिनौनी हरकत, बनाए अश्लील वीडियो, 2 दर्जन किए वायरल
Harsh Katare|Updated: May 07, 2025, 07:32 AM IST
Share

Morena Love Jihad-मध्यप्रदेश के मुरैना में हिंदुओं छात्राओं को फंसाकर उनके साथ रेप और अश्लील वीडियो बनाक वायरल करने का मामला सामने आया है. आरोपी असलम खान ने पहले अपने कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली हिंदुओं लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाया. फिर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उनके अश्लील वीडियो बना लिए. 

इतना ही आरोपी ने छात्राओं के अश्लील वीडियो वायरल कर दिए. करीब दो दर्जन से ज्यादा वीडियो वायरल किए गए हैं. आरोपी शिक्षक असलम खान सहित उसका एक सहयोगी छात्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

अभी नाम से बनाई पहचान
दरअसल, आरोपी अभी नाम से इंसानियर कंप्यूटर कोचिंग चला रहा था. उसकी असली नाम असलम खान है, वो भिंड जिले का रहने वाला है. कुछ दिनों पहले ही उसने मुरैना आकर अपना नाम अभी रख लिया और इंसानियत कंप्यूटर कोचिंग नाम से सेंटर खोल लिया. कोचिंग सेंटर में पढ़ने आने वाली हिंदू छात्राओं से फर्जी नाम से दोस्ती की और शारीरिक संबंध बनाए. आरोपी अपने सहयोगी छात्र को बाहर बैठाकर रखवाली करता था और अंदर छात्राओं के साथ शारीरिक संबंध बनाता था. 

 हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़ा
कोतवाली पुलिस ने असलम के साथ उसका एक साथी भी पकड़ा है. उसने पुलिस को बताया है कि असलम ने कोचिंग के अंदर तीन से चार लड़कियों के साथ गलत काम उसके सामने ही किया. पुलिस को मौके से असलम नाम का आधार कार्ड मिला. फीस जमा करने के लिए बारकोड से लिंक बैंक खाता भी असलम खान नाम से है.

नाबालिग छात्राएं के साथ किया गलत काम
कुछ सीसीटीवी फुटेज मंगलवार शाम हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को मिले, जिनमें सेंटर संचालक जमीन पर बिछे गद्दे पर लेटकर छात्रा के साथ अश्लील हरकतें कर रहा है. ऐसे ही बहुत सारे वीडियो हैं, जिनमें कंप्यूटर सीखने आने वाली कई छात्राएं नाबालिग भी हैं. जानकारी के अनुसार, असलम के साथ कंप्यूटर सेंटर में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवास प्रदीप शर्मा भी पार्टनर था. वो कभी-कभी आता था. कुछ दिन पहले उसे कुछ छात्रों ने बताया कि अभी सर लड़कियों के साथ गलत हरकत करते हैं.

मैमोरी कार्ड में मिले वीडियो
रविवार को प्रदीप सेंटर पर पहुंचा। उस समय असलम नहीं था, तो छत में लगे हिडन कैमरे का मैमोरी कार्ड निकाला. उसने फुटेज देखे तो हैरान रह गया. इस मैमोरी कार्ड में एक से चार मई तक की रिकार्डिंग थी. उससे पहले की रिकार्डिंग असलम ने हटा दी थीं. आरोपी असलम हिंदू छात्राओं को झांसे में लेने के लिए भगवान की फोटो का इस्तेमाल करता था और खुद को महाकाल भक्त बताता था. 

पुलिस जांच में जुटी
इस पूरे मामले को विश्व हिंदू परिषद और हिंदू संगठनों ने लव जिहाद बताया है. उनका कहना है कि आरोपी किसी गिरोह के साथ काम कर रहा है जो हिंदू लड़कियों को निशाना बनाता है. वहीं मुरैना सीएसपी का कहना है कि आरोपी और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है.  जांच कर रहे हैं कि कितनी लड़कियों के साथ ऐसी हरकत हुई है. मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Read More
{}{}