trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12717393
Home >>Madhya Pradesh - MP

अंबेडकर जयंती पर DJ बजाने पर हुआ विवाद, दलित युवक की गोली मारकर हत्या, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

MP News-मुरैना में अंबेडकर जयंती की रैली पर डीजे बजाने पर गांव में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां चल गईं. इस फायरिंग की घटना में एक दलित युवक की मौत हो गई, जबिक दो लोग घायल हो गए.   

Advertisement
अंबेडकर जयंती पर DJ बजाने पर हुआ विवाद, दलित युवक की गोली मारकर हत्या, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
Harsh Katare|Updated: Apr 15, 2025, 06:50 AM IST
Share

Dalit Youth Shot Dead-मध्यप्रदेश के मुरैना में अंबेडकर जयंती की रैली के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जरा सी बात को लेकर शुरू हो हुआ इस विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया. जिसमें गोलियां बरस गईं, फायरिंग की घटना में एक दलित युवक की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. 

घटना के बाद गांव में तनाव के हालात हैं, भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. 

क्या है कहानी
घटना सोमवार रात को हिंगोना खुर्द गांव की है. जानकारी के अनुसार, जाटव समाज के लोग अंबेडर जयंती पर एक रैली निकाल रहे थे. रैली में जाटव समाज के लोग डीजे बजा रहे थे. इसी को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने आपत्ति जताई और उन्हें डीजे बजाने से मना किया. इसी को लेकर पूरा विवाद शुरू हुआ जो हिंसक हो गया. 

बच्चे का मना रहे थे जन्मदिन
जानकारी के अनुसार, गुर्जर समाज के एक घर में बच्चे का जन्मदिन मनाया जा रहा था. इसलिए उन्होंने तेज डीजे बजाने पर आपत्ति जताई थी. इसी बात को लेकर पहले गाली-गलौज शुरू हुई और फिर बात इतनी बढ़ गई कि गोलियां चल गईं. 

युवकों ने अचानक की फायरिंग
करीब रात 10 अचानक हालात बिगड़ गए. आरोप है कि बहस के दौरान गुर्जर समाज के कुछ युवकों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से संजय पिप्पल नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रानू दौनेरिया गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर घायल युवक को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर ग्वालयिर रेफर किया गया है. वहीं एक अन्य व्यक्ति भी घायल है. 

छावनी में तब्दील हुआ गांव
इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में लिया है. वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल मुरैना से बुलाया गया है. गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इस मामले में पुलिस का कहना है की दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाी की जाएगी. सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}