मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के डोंमपुरा गांव में कुछ बदमाश बंदूक की नोक पर भैसों की लूट करके ले गए. मामला बुधवार-गुरुवार की रात का बताया जा रहा है कि जहां अज्ञात बदमाशों ने चार भैंसों को खोल लिया और उन्हें लेकर चले गए, जिसकी कीमत लाखों रुपए की हैं. पशुपालको ने भैंसों को ले जाने का विरोध किया तो बदमाशों ने हथियारों दिखकर पशुपालको को उठा लिया और बंधक बनाकर मारपीट की और बाद में जंगल में छोड़ दिया. जब सब वापस घर लौटे तो पूरा मामला गांव में बताया तो पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज हुई.
मुरैना के डोमपुरा और उत्तमपुरा गांव का है मामला
दरअसल, मामला मुरैना जिले के दो गांव डोमपुरा और उत्तमपुरा का है, जहां अरुण जाटव पुत्र सुघर सिंह जो डोमपुरा में रहते हैं और अमर सिंह जाटव जो उत्तमपुरा में रहता है, दोनों की डेयरी है. बताया जा रहा है कि बुधवार-गुरुवार की रात एक बजे के आसपास कुछ बदमाश आए तब यह सभी लोग सो रहे थे, बदमाश अरुण जाटव पुत्र सुघर सिंह की चार भैंसों को खोलकर ले गए, जब दोनों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की और बंधक बना लिया. सुबह जब गांव के लोग डेयरी पर पहुंचे तो उन्हें पूरे मामले की जानकारी समझ में आई.
ये भी पढ़ेंः इन हिंदुओं को पदयात्रा में शामिल होने से धीरेंद्र शास्त्री ने रोका,बड़ी वजह आई सामने
भैंसों की लूट से मचा हड़कंप
बताया जा रहा है कि बदमाश यहां पर बंधी भैसों को खोलकर ले गए, ऐसे में जब भैसों की लूट होने की यह खबर लोगों को मिली तो हड़कंप मच गया. क्योंकि जिले में लूट की कई घटनाएं हुई हैं, लेकिन इस तरह से भैंसों को लूटने का मामला पहली बार सामने आया है. पीड़ितों ने गांव वालों के साथ पहुंचकर मामला पुलिस में दर्ज करवा दिया है. जिसके बाद पुलिस ने भैंसों की तलाश करने की बात कही है. बता दें कि मुरैना जिले में लूट का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी लूट की कई वारदातें यहां सामने आती रही हैं.
ये भी पढ़ेंः MP News: खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान लगी भीषण आग, 30 से अधिक लोग झुलसे; हालत गंभीर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!