Viral Video-मध्यप्रदेश के मुरैना जिला अस्पताल से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. अस्पताल में तैनात सेंगर सिक्योरिटी एजेंसी के सुरक्षा गार्ड्स ने एक अधेड़ को जबरन घसीटकर बाहर फेंक दिया. अधेड़ व्यक्ति को घसीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मौके पर मौजूद किसी भी जिम्मेदार ने इसमें हस्तक्षेप भी नहीं किया.
वीडियो वायरल होने के बाद दोनों गार्ड को काम से हटा दिया गया. वहीं सिक्योरिटी कंपनी से भी जवाब मांगा गया है.
शराब के नशे में होने का आरोप
अस्पताल के गार्डों के द्वारा की गई इस अमानवीय हरकत का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो सुरक्षा कर्मी एक अधेड़ को अस्पताल के मेन गेट तक लेकर जाते हैं और उसे वही छोड़ देते है. अस्पताल के गार्डों ने अधेड़ व्यक्ति पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया है.
घटना को माना अमानवीय
इस घटना को लेकर मुरैना सिविल सर्जन डॉ गजेंग्र तोमर ने सुरक्षा कर्मियों को नोटिस थमाया और घटना को अमानवीय माना. उन्होंने कहा कि चाहे वह शराब पिए व्यक्ति था उसको घसीटना गलत है. दोनों सुरक्षा गार्ड को तत्कला हटाने की कार्रवाई की गई है और सेंगर सिक्योरिटी सर्विसेस कंपनी से इस विषय में जवाब मांगा गया है.
वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई
जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अस्पताल से दोनों गार्ड्स को काम से हटा दिया गया. जिस व्यक्ति के साथ यह घटना घटी इसे भी तलाशा गया लेकिन वहीं अस्पताल प्रशासन को कहीं नहीं मिला. यह पहली बार नहीं है जब मुरैना जिला अस्पताल में इस प्रकार की अनियमितताएं या लापरवाही उजागर हुई हो.
यह भी पढ़े-MP में अजब कारनामा, पैदा होते ही बच्ची को मिली सरकारी नौकरी, बन गई आंगनबाड़ी सहायिका
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं हर पल की जानकारी । यहां पढ़े Morena की हर छोटी-बड़ी खबर | मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!