Rewa District: उत्तरप्रदेश के बाद अब मध्यप्रदेश के रीवा में भी बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दो बच्चों की मां एक अविवाहित युवक के साथ अपने घर से भाग गई, क्योंकि दोनों ने एक साथ जिंदगी बिताने का फैसला लिाय है. बताया जा रहा है कि दोनों के परिवारों ने उनके लापता होने की जानकारी पुलिस में दी थी, ऐसे में जब पुलिस ने दोनों को पकड़ा तो उन्होंने एक साथ रहने की इच्छा जताई, दोनों बालिग थे, ऐसे में पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया.
रीवा शहर का मामला
बताया जा रहा है कि युवक रीवा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत निराला नगर मोहल्ले रहने वाला है, जबकि दो बच्चों की मां सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेकहा मोहल्ले में रहती थी. दोनों कुछ ही दिन पहले संपर्क में आए थे, जिसके बाद उनके बीच नजदीकियां बढ़ती चली गई, जिसके बाद दोनों नें घर से भागने का फैसला कर लिया. युवक का नाम अंकुर तिवारी बताया जा रहा है जो अचानक घर से लापता हो गया था. वहीं महिला का नाम नम्रता द्विवेदी बताया जा रहा है, दोनों के परिजनों ने सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कर दी.
ये भी पढ़ेंः पत्नी ने किया था बॉयफ्रेंड को वीडियो कॉल, बोली थी-काम हो गया...ऐसे खुला हत्या का राज
साथ जिएंगे साथ मरेंगे
शिकायतों में दिए गए मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने जब दोनों मोबाइल की लोकेशन साइबर में सर्च की तो यह पता चला कि दोनों नंबर एक साथ एक ही लोकेशन पर मूव कर रहे हैं, ऐसे में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए एक साथ दोनों को खोज निकाला. पुलिस जब दोनों को साथ थाने लेकर पहुंची तो उन्होंने कहा कि वह दोनों पूरी तरह से बालिक हैं और अपनी इच्छा से बिना किसी दबाव के एक दूसरे के साथ रह रहे हैं, ऐसे में पुलिस ने युवक को महिला को सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद उनके परिजन भी कुछ नहीं कह पाए. दोनों का कहना है कि अब वह एक साथ ही रहते हैं और साथ जिएंगे और साथ मरेंगे.
वही इस पूरे घटनाक्रम को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली तिवारी ने कहा कि दोनों पक्षों द्वारा गुमसुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी, पता तलाश करने पर युवक सहित महिला को ढूंढ निकाला गया, दोनों के बयान लिए गए दोनों बालिक हैं दोनों एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं ऐसे में उन पर कोई विधिक कार्रवाई नहीं की जा सकती है.
ये भी पढ़ेंः शादी की अगली रात जब दूल्हे ने उठाया दुल्हन का घूंघट, फिर जो दिखा, उड़ गए होश!
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!