trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12082134
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP Accident News: एमपी में बड़ा हादसा, पुल से 70 फीट नीचे नर्मदा नदी में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली

नर्मदापुरम और बुधनी के बीच बने पुराने नर्मदा ब्रिज से ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली 70 फीट नीचे नर्मदा नदी में गिर गई. हादसे के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पर तीन लोग सवार थे.

Advertisement
MP Accident News: एमपी में बड़ा हादसा, पुल से 70 फीट नीचे नर्मदा नदी में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली
Shikhar Negi|Updated: Jan 28, 2024, 07:26 AM IST
Share

नर्मदापुरम: नर्मदापुरम और बुधनी के बीच बने पुराने नर्मदा ब्रिज से ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली 70 फीट नीचे नर्मदा नदी में गिर गई. हादसे के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पर तीन लोग सवार थे. जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बुदनी अस्पताल भेजा गया है. वहीं तीसरा व्यक्ति अभी लापता है. तीनों ही व्यक्तियों की पहचान नहीं हो पाई है. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम द्वारा नदी में लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक घटना शानिवार करीब रात 8:30 बजे की है. जिस समय बुदनी से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली नर्मदा नदी के पुराने पुल से होकर नर्मदापुरम की ओर आ रही थी. तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ कर नर्मदा नदी में 70 फीट नीचे गिर गई. 

3 लोग सवार थे
हादसे के समय ट्रैक्टर ट्राली में तीन लोग सवार थे, ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे बुदनी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है एवं एक अन्य व्यक्ति और भी था जिसकी एसडीआरएफ की टीम के द्वारा नर्मदा नदी में तलाश की जा रही है. हादसे में तीनों व्यक्तियों की पहचान नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रिपोर्ट - अभिषेक गौर

Read More
{}{}