MP News: मध्यप्रदेश में सुबह से लेकर शाम तक कई बड़ी खबरें आती है, जिन पर दिनभर हलचल देखने को मिलेगी, किसने क्या कहा, कहा क्या हुआ. सुबह से लेकर रात तक क्या कुछ हलचल रहेगी, किन बड़ी खबरों पर सबकी नजरें रहेगी. इससे जुड़े सभी अपडेट्स हम आपको 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' के साथ देंगे. जिसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर को ZEEMPCG आप तक पहुंचाएगा. आज प्रदेश में किन-किन जगहों पर क्या हलचल रहेगी, सभी बड़ी खबरों के लिए इस ब्लॉक से गुजर जाइए.
सोफिया कुरैशी मामले में बुरे फंसे विजय शाह!
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय शाह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ अब वे खुद के पार्टियों के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, अब भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने उनके बर्खास्तगी की मांग कर दी है. उन्होंने कहा कि बर्खास्तगी और FIR दोनों कार्रवाई तुरंत होनी चाहिए. यहां पढ़ें पूरी खबर
ब्लिंकिट की बैग में शराब!
भोपाल में आबकारी विभाग ने एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा किया है, जिसमें ऑनलाइन किराना और अन्य सामान डिलीवरी करने वाली कंपनी ब्लिंकिट के बैग का इस्तेमाल शराब की होम डिलीवरी के लिए किया जा रहा था. आबकारी विभाग द्वारा चार दिनों तक चली रेकी के बाद एक आरोपी पकड़ाया. उसके कब्जे से 31 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है. फिलहाल आरोपी आबकारी विभाग की हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है. यहां पढ़ें पूरी खबर
भारत का नक्सलमुक्त होना तय...
Chhattisgarh Anti Naxal Operations: छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, समेत पूरे भारत से नक्सलियों को जड़ से खत्म करने का अभियान चल रहा है. इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार साथ मिल कर काम कर रही है. हाल ही में सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कुर्रगुट्टालू पहाड़ 31 खुंखार नक्सलियों को मार गिराया. यही नहीं इस दौरान सुरक्षाबलों ने 150 से अधिक बंकर ध्वस्त किया. बीजापुर में चलाए जा रहे नक्सल अभियान की केंद्रीय गृहमत्री अमित शाह ने जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा 31 मार्च 2026 तक भारत का नक्सलमुक्त होना तय है. यहां पढ़ें पूरी खबर
कर्नल सोफिया कुरैशी मामले में अपडेट
कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान मामले में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने अगले 4 घंटे में मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कल तक विजय शाह के खिलाफ मोहन सरकार कोई बड़ा एक्शन ले सकती है. कहा जा रहा है कि मंत्री विजय शाह को मंत्री पद से हटाया जा सकता है. यहां पढें पूरी खबर
अमित शाह से शांतिवार्ता के लिए स्थिति स्पष्ट करने की अपील
शांतिवार्ता को लेकर एक बार फिर माओवादियों की केंद्रीय कमेटी ने दो पन्नों का प्रेस नोट जारी किया है. माओवादियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने शांतिवार्ता को लेकर केंद्र सरकार से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. साथ ही माओवादियों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय एवं छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा के बयान पर निराशा जाहिर की. माओवादियों ने हथियार छोड़ कर शांतिवार्ता करने वाले बयान पर आपत्ति जताते हुए निशर्त वार्ता करने की बात है दोहराई है. साथ ही माओवादियों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अब शांतिवार्ता के लिए स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. माओवादियों की केंद्रीय कमेटी द्वारा जारी इस प्रेस नोट में दावा किया गया है कि उनका संगठन 16 राज्यों में फैला हुआ है ऐसे में शांति वार्ता सीधे केंद्र सरकार से हो तो बेहतर होगा.
छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ में शव दफनाने पर विवाद
छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ में शव दफनाने को लेकर गाँव में विवाद हो गया. क्रिश्चन धर्म अपना चुके लोगों के साथ ग्रामीणों का विवाद हो रहा है. अंतागढ़ ब्लॉक अंतर्गत हवेचूर गाँव का मामला बताया जा रहा है. अंकालू पोटाई नाम के 55 साल के व्यक्ति की मृत्यु बीमारी के चलते हुई, जिसके बाद से नया विवाद खड़ा हो गया. मौके पर ताड़ोकी थाना प्रभारी व अंतागढ़ तहसीलदार मौजूद हैं. आदिवासी परिवार क्रिश्चन धर्म अपना चुका है, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं.
गुना जिले में 1 की मौत, 4 घायल
MP के गुना जिले में एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. बाइक पर पांच लोग सवार थे, उसमें से एक की मौत हो गई. चार लोग घायल हो गए. हादसा बुधवार सुबह 11 बजे का बताया जा रहा है. चारों को इलाज जारी है. 108 एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजा. सभी शिवपुरी जिले के बदरवास के पास के रहने वाले हैं, जो शादी समारोह से वापस गांव लौट रहे थे.
सागर में फेसबुक के खिलाफ मोर्चा
मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के संचालक अनिल तिवारी ने फेसबुक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उनका अकाउंट दो साल पहले हैक हो गया था. कई बार फेसबुक से मदद की गुहार लगाई, लेकिन कुछ नहीं हुआ तो उन्होंने आईटी कोर्ट में याचिका दायर की. अब कोर्ट ने इस मामले में फेसबुक को नोटिस भेजा और अकाउंट वापस दिलवाया... यहां पढ़िए पूरी खबर
कर्नल सोफिया कुरैशी मामले में अपडेट
कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी से उन्हें हटाने की मांग की है. मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने फटकार लगाई है. जेपी नड्डा ने मध्यप्रदेश बीजेपी संगठन से मामले में पूरी रिपोर्ट मांगी है. इस बीच मंत्री विजय शाह को एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तलब किया था. यहां पढ़ें पूरी खबर....
बीजेपी नेता कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे
मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान के बाद एमपी बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. मध्य प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देश पर कई बीजेपी नेता कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे. कर्नल सोफिया के घर नौगांव छतरपुर में बीजेपी नेताओं ने उनके परिवार से मुलाकात की और कहा कि सोफिया हमारे देश की बेटी हैं और हम उन पर गर्व करते हैं. यहां पढ़िए पूरी खबर
MP युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 23 नामांकन
मध्यप्रदेश में युवा कांग्रेस के पदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया जारी है, नामांकन की तारीख पूरी हो चुकी है, इस बार अध्यक्ष पद के लिए 23 नामांकन किए गए हैं. यहां क्लिक करके पढ़िए पूरी खबर...
दो चरणों में होगी MP सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2024
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 के पहले चरण की तिथि 1 जून निर्धारित की है, जिसमें 1930 पदों पर भर्ती होगी. परीक्षा 10 प्रमुख शहरों में आयोजित की जाएगी और 70 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. दूसरे चरण की परीक्षा 27 जुलाई को होगी, जिसमें 12 अन्य विषयों के लिए परीक्षा ली जाएगी.यहां क्लिक कीजिए..
भोपाल समेत 30 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट
मध्यप्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है, आज भी कई जिलों में बारिश और आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि ग्वालियर-जबलपुर संभगा में अब गर्मी का दौर शुरू हो गया है. यहां क्लिक कीजिए...
इंदौर से जाने वाली गाड़ियों में वेटिंग बढ़ी
भारत-पाकिस्तान तनाव कम होने के बाद एक बार फिर ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है. मालवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में वेटिंग और आरएसी की स्थिति बन गई है. यात्रियों को अब पहले से प्लानिंग करके टिकट लेना पड़ेगा. यहां क्लिक करके पढ़िए पूरी खबर...
MP में सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन का मामला
मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है, क्योंकि मोहन सरकार ने कर्मचारियों के प्रमोशन की टाइमलाइन आगे बढ़ा दी है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए...
MP का पढ़ा-लिखा इंजीनियर बना भिखारी
इंदौर के राजबाड़ा में एक बुजुर्ग भिखारी, देवव्रत चौधरी की कहानी कुछ अलग ही है. कभी वह एक माने हुए इंजीनियर थे, जिन्होंने मुंबई की बड़ी कंपनियों में काम किया और अब उनके पास खुद के 10 लाख रुपए भी हैं. 15 अप्रैल को प्रशासन ने उन्हें उज्जैन के सेवाधाम आश्रम भेजा, जहां उनकी पूरी जिंदगी की अनसुनी कहानी सामने आई. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए...
MP में लगातार दूसरे दिन सोना सस्ता
सोने के दामों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई है, गोल्ड आज फिर सस्ता हुआ है, हालांकि चांदी में स्थितरता दिखी है, ऐसे में आज खरीददारी के लिए अच्छा दिन है. यहां क्लिक करके पढ़िए पूरी खबर...