trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12807418
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP में राहुल गांधी के जन्मदिन पर दुग्धाभिषेक को बीजेपी ने बताया 'चमचागिरी की पराकाष्ठा'

भोपाल में राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर दुग्धाभिषेक किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बोर्ड ऑफिस पर राहुल गांधी का पोस्टर रखकर दुग्धाभिषेक किया. इस मौके पर बताया गया कि जातिगत जनगणना का रास्ता साफ होने पर और जन्मदिन के मौके पर ये दुग्धाभिषेक किया जा रहा है.

Advertisement
MP में राहुल गांधी के जन्मदिन पर दुग्धाभिषेक को बीजेपी ने बताया 'चमचागिरी की पराकाष्ठा'
Zee Media Bureau|Updated: Jun 19, 2025, 12:58 PM IST
Share

Rahul Gandhi Birthday: भोपाल में राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर दुग्धाभिषेक किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बोर्ड ऑफिस पर राहुल गांधी का पोस्टर रखकर दुग्धाभिषेक किया. इस मौके पर बताया गया कि जातिगत जनगणना का रास्ता साफ होने पर और जन्मदिन के मौके पर ये दुग्धाभिषेक किया जा रहा है. इस पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा ये चमचागिरी वाली मानसिकता है. राहुल गांधी के जन्मदिन पर भोपाल में उनका दूध से अभिषेक करने पर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कांग्रेस की नेहरू परिवार के प्रति चमचागिरी की मानसिकता पर आश्चर्य होता है . 

'ये चमचागिरी की पराकाष्ठा है'
मंत्री कैलाश सारंग ने कहा एक परिवार में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए राहुल गांधी का महिमा मंडल किया जा रहा. यह चमचागिरी की पराकाष्ठा है. कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है. जिला अध्यक्ष बनने में धर्म और जाति की बात करना उनकी मानसिकता का परितय देती है. राहुल गांधी समाज को विध्वंश की ओर ले जाना चाहते हैं.  धर्म को धर्म से लड़ाना, जाति को जाति से लड़ाना, यह कांग्रेस की मानसिकता और रीति नीति है. धर्म आधारित संगठन का विस्तार और गठन कांग्रेस की मुस्लिम परस्ती का परिचायक है. बाबा भीमराव अंबेडकर के मामले पर सारंग ने कहा कांग्रेस ने दलित और आदिवासियों को हमेशा नीचा दिखाने का काम किया है. अंबेडकर जी को तो जिंदगीभर नीचा दिखाने का काम नेहरू जी ने किया. नेहरू जी ने पूरा प्रयास किया कि अंबेडकर साहब लोकसभा का चुनाव न जीत पाए.  इतने सालों तक कांग्रेस ने राज किया, लेकिन अंबेडकर जी से जुड़ी हुई कोई भी स्मृति को उसने चिरस्थाई नहीं किया.

मंत्री सारंग ने कहा पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी ने अंबेडकर जी की जन्मस्थली से लेकर कार्यस्थल तक तीर्थ में परिवर्तित करने का काम किया. कांग्रेस दलित और आदिवासियों की हितेषी होती तो द्रौपदी मुर्मू जी का विरोध नहीं करती. कांग्रेस की आदत केवल ढकोसलेबाजी करना है.
रिपोर्ट- दीपक द्विवेदी
जी न्यूज, भोपाल

Read More
{}{}