MP News: मध्य प्रदेश में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल पदभार संभालने के बाद पहली बार अपने गृह जिले बैतूल पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया. लेकिन स्वागत कार्यक्रम के दौरान अंतरराज्यीय जेबकट गिरोह सक्रिय हो गया. भीड़ का फायदा उठाकर कई लोगों की जेबें काट ली गईं. हालांकि जेबकतरों को लगा होगा कि इतने बड़े कार्यक्रम में उनकी तो मोज हो गई, क्योंकि एक बाद एक कई पर्स मारे. लेकिन पुलिस की सक्रियता से मौके पर ही चार लोगों को पुलिस ने धरदबोचा, बताया जा रहा है कि यह सभी जेब काटने वाले ही थे. ऐसे में यह जितनी मोज के बारे में सोच रहे थे अब उतनी ही इनको सजा भी मिलने वाली है.
बैतूल में उमड़ी थी भीड़
दरअसल, जेबकतरों ने भीड़ का फायदा उठाया. बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल जब पहली बार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अपने गृह जिले बैतूल पहुंचे तो कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की भारी भीड़ दिखी. इसी भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए एक अंतरराज्यीय जेबकट गिरोह ने कई लोगों की जेबें साफ कर दीं, एक बाद एक कई लोगों की जेब कटी तो पुलिस तक शिकायत पहुंच गई. शिकायत मिलते ही कोतवाली पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और सिविल ड्रेस में तैनात पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गिरोह के चार सदस्यों को मौके पर ही धर दबोचा, गिरफ्तार आरोपी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंः ये ग्राहक मेरा है...नहीं ये मेरा है! ग्राहकों को लेकर आपस में भिड़ गए दुकानदार
बताया जा रहा है कि बैतूल पुलिस ने आरोपियों से नगदी भी बरामद की है. ये शातिर अपराधी नेताओं और मंत्रियों के कार्यक्रम की भीड़ में शामिल होकर ध्यान भटकाने की तकनीक से जेब काटते हैं. अगर आप भी किसी बड़े सार्वजनिक या वीवीआईपी कार्यक्रम में जा रहे हैं, तो सतर्क रहें, क्योंकि यह गिरोह मौके की तलाश में रहता है और मौका देखते ही लोगों की जेब पर हाथ साफ कर देता है. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है, संभावना है कि इन आरोपियों से कई और स्थान पर जेब कटिंग की वारदात का खुलासा हो सकेगा.
बैतूल से विधायक हैं हेमंत खंडेलवाल
मध्य प्रदेश में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हेमंत खंडेलवाल बैतूल विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं. वह 2023 में बैतूल विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक बने हैं. इससे पहले वह 2013 में भी यहां से विधायक रह चुके हैं, जबकि वह बैतूल से बीजेपी के सांसद भी रह चुके हैं. फिलहाल हेमंत खंडेलवाल अध्यक्ष बनने के बाद लगातार अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं.
बैतूल से रूपेश कुमार की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः Moong Kharidi: मध्य प्रदेश के किसानों को खुशखबरी, आज से मूंग खरीदी शुरू, इस बात का रखें ध्यान
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!