trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12219365
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP Board 12th Toppers List: 12वीं में अंशिका और मुस्कान बनीं टॉपर, यहां देखें टॉप-10 की लिस्ट

MP Board 12th Result Topper List: मध्य प्रदेश माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आ गए हैं. इस बार छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. यहां देखिए कक्षा 12वीं में किसने टॉप किया.

Advertisement
MP Board 12th Toppers List: 12वीं में अंशिका और मुस्कान बनीं टॉपर, यहां देखें टॉप-10 की लिस्ट
Shyamdatt Chaturvedi|Updated: Apr 24, 2024, 04:53 PM IST
Share

MP Board Topper List: भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश के बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हो गए हैं. छात्रों ने इस बार भी अच्छा प्रसर्शन किया है. इससे पहले बोर्ड की ओर से प्रेस कॉफ्रेंस की गई है. इसमें छात्रों और पेरेंट्स से कई अनुरोध किए गए. 12वीं में शाजापुर के जयंत यादव ने टॉप किया है. अइये जानें 12वीं में किन छात्रों ने टॉप किया और वो कहां से आते हैं.

आदिवासी अंचल में बेहतर सुधार
स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने रिजल्ट जारी किया. उन्होंने बताया की 10वीं की एग्जाम 5 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी 2024 तक चली थी. 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक चली थीं. इस बार 10वीं के मुकाबले 12वीं के रिजल्ट ज्यादा अच्छे आए हैं. रश्मि अरुण शमी ने बताया कि आदिवासी अंचल के जिलों के अच्छे परिणाम रहे हैं. बोर्ड अब परिणामों की समीक्षा करेंगे और जहां भी कमी रह गई है उसे सुधारने का काम करेंगे.

ये रही टॉपर की लिस्ट

आर्ट्स टॉपर- 
- जयंत यादव, शाजापुर- 487 मार्क्स
- कुलदीप मेवाड़ा, शाजापुर- 486
- निशा भारती, नरसिंहपुर- 484
- चेतना कछवाहा, मंडला- 483
- दिव्या भीलवार, ग्वालियर- 482

कॉमर्स टॉपर
- मुस्कान दांगी, विदिशा 493 अंक
- गरिमा जैन, छतरपुर 482 अंक
- गोरी जायसवाल, नरसिंहपुर 482 अंक
- दिया कोटवानी, मंडला 482 अंक
- फाल्गुनी पवार, इंदौर 481 अंक

बायोलॉजी टॉपर
- सना अंजुम खान, सिवनी- 487 अंक
- परीक्षा राजपूत, मंडला- 486 अंक
- मेहर कुरेशी, मंडला- 485 अंक

ओवर ऑल कैसा रहे 12वीं का रिजल्ट
12वीं में 64.49 प्रतिशत रहा.  60.55 प्रतिशत छात्र, जबकि 68.43 प्रतिशत छात्राएं परीक्षा में सफल हुई. ये रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले अच्छा रहा है.

Read More
{}{}