MP Top News Today 16 July Highlights: मध्य प्रदेश समेत देश-दुनिया में 16 जुलाई यानी बुधवार को कहां क्या रहा है. हर एक छोटी-बड़ी खबर के पल-पल की अपडेट आपको 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' में मिलेगी. यहां एक क्लिक में आपको प्रदेश की हर जानकारी मिल जाएगी. मध्यप्रदेश की हर खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.
बदमाशों का आतंक
मध्य प्रदेश के सीधी ज़िले से एक खबर आई है, जहाँ कार सवार बदमाशों ने फ़िल्मी अंदाज़ में बाइक सवारों पर गोली चला दी. हालाँकि, इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुँचा. फ़िलहाल, पुलिस मामले की जाँच कर रही है.
लंदन की संसद में गूंजा बागेश्वर धाम का नाम!
छतरपुर के बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लंदन की संसद में सम्मानित किया गया है. इस खास मौके पर कई सांसद और मेयर वहां मौजूद रहे. इस दौरान संसद में जय श्री राम का नारा भी गूंजा. यहां पढ़ें पूरी खबर
डिंडौरी की सड़कों पर कीचड़ ही कीचड़
डिंडोरी में बारिश के कारण हालात बेहद खराब हो गए हैं. हालात ये हो गए हैं कि बच्चों को कीचड़ से होकर स्कूल जाना पड़ रहा है. इससे बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर
उज्जैन में फर्जीवाड़ा का खुलासा
उज्जैन में पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक ही नंबर की दो कारें जब्त की हैं. एक कार इंदौर की एक महिला की है, जिसे फाइनेंस कंपनी की किश्तों से बचने के लिए नंबर बदलकर उज्जैन में चलाया जा रहा था. यहां पढ़ें पूरी खबर
उज्जैन के झलारिया पीर गांव में हरियाणआ की खाप पंचायत जैसी एक सामाजिक बैठक में मंदिर के पुजारी और परिवार को बहिष्कार करने का फरमान है. मंदिर से ही सुनाए गए इस फरमान में बच्चों की पढ़ाई, पूजा-पाठ, कटिंग और मजदूरी तक पर भी रोक लगा दी गई है. साथ ही फरमान का उल्लंघन करने वालों पर 51 हजार रुपए जुर्माना लगाने की भी धमकी दी गई है.
रतलाम के लालगुवाड़ी गांव स्थिति शासकीय प्राथमिक स्कूल में मध्यान्ह योजना में लापरवाही का मामला सामने आया है. शासन द्वारा दिए गए मीनू में मंगलवार को स्कूल के बच्चों को खीर-पूड़ी दी जानी था. लेकिन उन्हें सेव और परमल परोसा गया. इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद 5 लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.
एक डंपर ड्राइवर ने विधायक यादवेंद्र सिंह के बेटे और गनमैन पर मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाया है. ड्राइवर का आरोप है कि विधायक के बेटे और उसके गनमैन ने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी. पुलिस ने उसकी शिकायत न लिखते हुए उसी पर मामला दर्ज कर दिया.
मध्यप्रदेश में लगातार एक हफ्ते से कहीं तेज, कहीं हल्की बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात है. मौसम विभाग ने बुधवार को 18 जिलों में अति भारी बारिश या भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मध्यप्रदेश में अब तक 72 प्रतिशत बारिश दर्ज की जा चुकी है.
मध्यप्रदेश के जबलपुर के सीएम राइज स्कूल से चौंकाने वाला घोटाला सामने आया है. सीएम राइज संदीपनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भारी अनियमितताएं सामने आईं हैं. जहां बिरयानी, रसगुल्ला, प्रिंटर इंक, पौधारोपण, निर्माण कार्यों के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला किया गया है. स्कूल में छात्र-छात्राओं को बिरयानी और रसगुल्ले परोसे गए लेकिन हकीकत में बच्चों को कुछ मिला नहीं.
मध्यप्रदेश में बुधवार को सोना-चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. सावन की शुरुआत में दामों में तेजी आई थी, वहीं अब भाव कम हुए हैं. भोपाल और इंदौर में आज 22 कैरेट सोना 92,250 प्रति 10 ग्राम, वहीं 24 कैरेट सोना 96,860 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव से बिकेगा.