MP Top News Today 08 July Highlights: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत देश-दुनिया में 8 जुलाई यानी मंगलवार को कहां क्या हो रहा है. हर छोटी-बड़ी खबर के पल-पल की अपडेट 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' आपके लिए लेकर आ रहा है. एक क्लिक में आपको प्रदेश की हर जानकारी मिल जाएगी. इसलिए हर खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.
इस जिले में 3 दिन तक मीट, मछली और अंडे पर बैन!
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मांस, मछली और अंडे की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर श्री दादाजी धूनीवाले के यहां 3 दिन तक महोत्सव चलता है. इस संबंध में नगर निगम ने आदेश जारी कर दिया है. जानिए किस तारीख को कौन दुकानें बंद रहेंगी. यहां पढ़ें पूरी खबर
छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट
छत्तीसगढ़ में मानसून अपने चरम पर है. सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में बहुत भारी बारिश देखी जा रही है. बारिश के कारण छत्तीसगढ़ में तापमान में भी गिरावट आई है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से 9 और 10 जुलाई को बिसासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
रिंग रोड में फिर फंसा पेंच!
इंदौर में बनने जा रहे 64 किमी के रिंग रोड के निर्माण कार्य देर से शुरू होगा. इसके निर्माण के लिए सर्वे से लेकर मुआवजा राशि की मंजूरी तक सब काम पूरे हो चुके हैं. लेकिन कुछ किसानों की तरफ से अभी तक बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी न मिलने के चलते देरी हो रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर..
इंजीनियरों की फिर से परीक्षा!
मध्य प्रदेश में पीडब्ल्यूडी विभाग के सभी इंजीनियरों की एक बार फिर से परीक्षा की जाएगी. इसके लिए विभाग के प्रमुख सचिव ने निर्देश दे दिए हैं. इसके लिए विभाग की तरफ से परीक्षा की तैयारी के लिए 15 अगस्त तक का समय दिया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
बागेश्वर धाम में फिर हादसा
मंगलवार को एक बार फिर बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा हो गया है. धर्मशाला की दीवार गिरने से एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. एक हफ्ते में बागेश्वर धाम में दो बड़े हादसे हो चुके हैं.
एमपी में बारिश से हाहाकार
मध्यप्रदेश में लगातार बारिश का दौरा जारी है. जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात है. मंगलवार को मौसम विभाग ने 7 जिलों अति भारिश बारिश का अलर्ट जारी है.
इंदौर में दोनों आरोपी गिरफ्तार
इंदौर में युवक और युवती से बदतमीजी करने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी आर्मी में था. दोनों युवक फर्जी पुलिसवाले बनकर युवकी और युवती से बदतमीजी कर रहे थे. जिसका वीडियो भी सामने आया था. वीडियो के आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है.
सोना-चांदी आज का भाव
मध्यप्रदेश में आज सोने-चांदी के भाव स्थिर हैं.आज भी सोना-चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.22 कैरेट सोना 91,400 प्रति ग्राम बिकेगा और 24 कैरेट सोना 95,970 प्रतिग्राम बिक रहा हैं. वहीं चांदी 1,20,000 रुपए प्रतिकिलो है.