MP News Today 15 June 2025 Highlight: मध्य प्रदेश में राजनीति, साहित्य, क्राइम और संस्कृति से जुड़ी कई खबरें हमें हर रोज सुनने को मिलती हैं. लेकिन इन सभी को एक साथ पढ़ पाना थोड़ा मुश्किल है. ऐसे में यहां आपको 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' के साथ एमपी के हर जिले से जुड़ी सभी अपडेट मिलेंगी. तो चलिए देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.
ग्राहक के चक्कर में मारपीट
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दो मैकेनिक एक ग्राहक को लेकर आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच मारपीट खूनी झड़प में बदल गई. इस दौरान एक मैकेनिक की मौत हो गई. हैरानी की बात यह है कि जिस मैकेनिक ने उसके साथ मारपीट की, वही अस्पताल भी लेकर गया. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
इज्जत के बदले नेताजी को सुरक्षागार्ड ने दी गाली
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में कांग्रेस नेता राजकुमार तामो के साथ उनके ही पीएमओ ने उनके साथ उस वक्त अभद्रता की, जब उन्होंने अपने सुरक्षा में तैनात गार्ड से इज्जत देने की बात की. इस दौरान गार्ड ने उसे गाली भी दी. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
MP में आई हाईटेक मशीन
भोपाल की सांची डेयरी ने अब दूध की जांच के लिए हाईटेक मशीनें लगा दी हैं, जिससे लोगों को शुद्ध और मिलावटमुक्त दूध मिल सके. FTIR नाम की खास मशीन सिर्फ 30 सेकंड में बता देती है कि दूध में फैट, प्रोटीन, पानी या कोई मिलावट है या नहीं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
भोपाल में बनेगा पहला हम्मान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देश का पहलाआधुनिक यूनानी हम्माम बनने जा रहा है. इसकी मदद से लोगों में मोटापा, त्वचा रोग, मधुमेह और अन्य रोगों का इलाज होगा. इस परियोजना के लिए लगभग तीन करोड़ रुपये की डीपीआर (डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाकर आयुष विभाग को भेजी जा चुकी है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
शिवपुरी में दर्दनाक हादसा
मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक दर्दनाक हादसा हो गया है. जहां 13 साल की मासूम खेलते-खेलते अचानक खुले सीवर चैंबर में गिर गई. चैंबर करीब 15 फीट गहरा था, जिससे उसे निकालने में रेस्क्यू टीम को करीब 5 घंटे लग गए, लेकिन तब तक बच्ची की जान जा चुकी थी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है. यहां पढ़ें पूरी खबर
कब दौड़ेगी भोपाल मेट्रो ?
इंदौर के बाद, अब भोपाल के लोगों का सालों पुराना इंतजार अब खत्म होने वाला है. शहरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि मेट्रो ट्रेन जल्द ही पटरी पर दौड़ती नजर आएगी. जानकारी के मुताबिक, भोपाल मेट्रो सेवा की शुरुआत सितंबर महीने में हो सकती है. शुरुआती चरण में मेट्रो का संचालन सुभाष नगर से एम्स साकेत नगर के बीच किया जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर
प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन
पचमढ़ी में बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है. जिसके दूसरे दिन राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह और हितानंद शर्मा जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस दौरान एससी और एसटी प्रभाव वाली विधानसभा सीटों पकड़ बनाने के लिए चर्चा की गई. यहां पढ़ें पूरी खबर...
MP में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन
मध्य प्रदेश में कोरोना लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 27 नए केस मिले हैं. कुल 169 लोग संक्रमित हैं, जिनमें से 120 एक्टिव केस हैं, 46 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहां इस साल अब तक 3 मौतें भी हो गई हैं. अकेले इंदौर में शनिवार को 8 नए मरीज सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर
एक झटके में बदले पटवारी!
मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर पटवारियों का तबादला किया गया है. राज्य सरकार ने एक साथ 509 पटवारियों का ट्रांसफर कर दिया है. तबादला आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं. तबादले के बाद संबंधित जिलों में रिपोर्ट करना जरुरी है. इसके साथ ही सभी पटवारियों को 15 दिन के भीतर नई जिम्मेदारी संभालने के निर्देश भी गए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
एमपी में बारिश का अलर्ट
एमपी में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस बीच तेज आंधी भी लोगों को परेशान कर सकती है. मौसम विभाग ने मानसून को लेकर भी अपडेट दिया है. जानकारी के मुताबिक 15 से 18 जून के बीच प्रदेश में मानसून की एंट्री हो सकती है. यहां पढ़ें पूरी खबर