MP News Today 16 June 2025 Highlight: मध्य प्रदेश में राजनीति, साहित्य, क्राइम और संस्कृति से जुड़ी कई खबरें हमें हर रोज सुनने को मिलती हैं. लेकिन इन सभी को एक साथ पढ़ पाना थोड़ा मुश्किल है. ऐसे में यहां आपको 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' के साथ एमपी के हर जिले से जुड़ी सभी अपडेट मिलेंगी. तो चलिए देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.
BJP नेता ने अपनी ही पार्टी की खोली पोल!
भाजपा नेता प्रीतम लोधी ने अपने ही पार्टी के मंत्रियों और नेताओं की पोल खोल दी. उन्होंने कहा कि स जाति के वोट से जीतकर आये जिस जाति के संख्या बल को दिखाकर टिकिट मिली. उस जाति की तरफ ध्यान दो. नेता मंत्री सांसद इसलिए नही बनाया कि अपनी जाति को भूल जाओ. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पैसों की बारिश कराने वाले तांत्रिक की हत्या
मध्य प्रदेश के खंडवा से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक तांत्रिक ने पैसों की बारिश कराने का झांसा देकर दो युवकों से शराब बकरे और पैसे ऐंठ लिए. लेकिन जब पैसों की बारिश नहीं हुई तो दोनों युवकों ने मिलकर तांत्रिक की हत्या कर दी. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
शिलांग पुलिस से बड़ी मांग
इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में राजा के समर्थन में एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. जहां लोगों ने शिलांग पुलिस से सोनम समेत सभी आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की है. आपको बता दें कि इंदौर शहर से लगभग 5 हजार पोस्ट कार्ड लिखकर मेघालय सरकार को भेजे जा चुके हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
हर स्थिति में फ्लाइट पर नजर!
भोपाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट पर चेकोस्लोवाकिया की अत्याधुनिक तकनीक से तैयार एमएसएसआर (Monopulse Secondary Surveillance Radar) सिस्टम लगाने की मंजूरी मिल चुकी है. इस सिस्टम की मदद से दो या उससे अधिक फ्लाइट्स से संपर्क रखा जा सकेगा. यानि अब पायलट और एटीसी के बीच लगातार संपर्क बना रहेगा, चाहे मौसम खराब हो या फिर मेन पावर की कमी हो. यहां पढ़ें पूरी खबर...
राजा के भाई ने दी बड़ी चेतावनी
राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ सामने आया है. रविवार को राजा के परिजनों और स्थानीय लोगों ने शहर में कैंडल मार्च निकाला और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. राजा के भाई ने सोनम के परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर एक हफ्ते के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो वे सोनम के घर जाकर प्रदर्शन करेंगे. साथ ही...यहां पढ़ें पूरी खबर
आज जारी होगी लाडली बहना योजना की किस्त
मुख्यमंत्री मोहन यादव आज जबलपुर से लाड़ली बहना योजना की किस्त ट्रांसफर करेंगे. पहले यह किस्त 13 जून को ट्रांसफर की जानी थी, लेकिन अहमदाबाद विमान हादसे के कारण कार्यक्रम रद्द हो गया था. रायसेन जिले के उदयपुरा में आयोजित कार्यक्रम के बाद सीएम मोहन यादव आज जबलपुर पहुंचेंगे और यहां से लाड़ली बहनों के खातों में पैसे ट्रांसफर करेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर
भोपाल के 40 इलाकों में आज बत्ती गुल
राजधानी भोपाल के 40 इलाकों में आज बिजली कटौती रहेगी. इस दौरान बिजली विभाग मेंटेनेंस का काम करेगा जिसके चलते 2 से 5 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी. अलग-अलग इलाकों के लिए बिजली कटौती का समय तय किया गया है. बर्रई, आकृति ईको सिटी, कस्तूरी विहार, मक्सी, रापड़िया में सुबह 9.30 से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती रहेगी.इसके अलावा...यहां पढ़ें पूरी खबर
छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का पहला मामला सामने आया है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. बताया जा रहा है कि राजनांदगांव की 86 वर्षीय बुजुर्ग को सांस लेने में तकलीफ के चलते 14 जून को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मौत के बाद अब परिवार के सदस्यों की जांच की जा रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर
एमपी में बारिश और आंधी का अलर्ट
मध्यप्रदेश में मानसून से पहले 16 जून को कई हिस्सों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कई जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में मानसून 18 जून तक प्रवेश कर सकता है. इससे पहले कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. आइए जानते हैं आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम. यहां पढ़ें पूरी खबर