MP News Today 20 June 2025 Highlight: मध्य प्रदेश में राजनीति, साहित्य, क्राइम और संस्कृति से जुड़ी कई खबरें हमें हर रोज सुनने को मिलती हैं. लेकिन इन सभी को एक साथ पढ़ पाना थोड़ा मुश्किल है. ऐसे में यहां आपको 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' के साथ एमपी के हर जिले से जुड़ी सभी अपडेट मिलेंगी. तो चलिए देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.
घोड़ों की मौत पर सवाल
जबलपुर में हैदराबाद से लाए गए 57 में से 12 घोड़ों की मौत पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. अभी तक घोड़ों की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. कलेक्टर दीपक सक्सेना ने दोबारा जांच के आदेश दिए हैं, ताकि मौत की वजह स्पष्ट हो पाए. जिला पंचायत सीईओ तीन में जांच कर इसकी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेंगे.
एमपी हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने रेप के दोषी को बड़ी राहत दी है. 4 साल की मासूम के रेप और हत्या की कोशिश के दोषी की फांसी की सजा को हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने 25 साल कर दिया है. इतना ही नहीं बेंच ने अपने फैसले में कहा है कि आरोपी पढ़ा लिखा नहीं, अशिक्षित होने की वजह से उसने यह अपराध किया है. गलत संगत के चलते यह घिनौना कृत्य उसने किया है.
ब्रिज के बाद चर्चा में ट्रांसफार्मर
मध्यप्रदेश के भोपाल के 90 डिग्री वाले ब्रिज के बाद सतना का ट्रांसफार्मर चर्चा का विषय बन गया है. ब्रिज की तरह की ट्रांसफार्मर की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सड़क बनने के बाद यह ट्रांसफार्मर बीच सड़क पर आ गया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग इसे लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.
इस दुल्हन ने कई लोगों को लूटा
लुटेरी दुल्हनों की कहानी मध्यप्रदेश में लगातार सामने आ रही है. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जहां एक दुल्हन ने पांच शादियां की और पांचों पतियों को ठग कर फरार हो गई. इस दुल्हन की खासियत ये रही कि इसने दूल्हों की उम्र में कोई भेदभाव नहीं किया. युवाओं से बुजुर्गों तक सबको शादी के नाम पर ठगने का काम किया है.
राजा हत्याकांड मामले में फिर नया खुलासा हुआ है. शिलांग पुलिस की टीम को पता चला है कि सोनम ने अपनी मां के नाम पर कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाया था. इतना ही नहीं मां के नाम पर एक करंट अकाउंट भी बैंक में खोला गया था. जानकारी के अनुसार, सोनम की मां के अकाउंट में 6 लाख रुपए जमा हैं. नए खुलासे होने से मामला लगातार पेचीदा होता जा रहा है.
पत्नी की धमकी से कांपा पति
इंदौर में एक पत्नी ने अपने पति को जान से मारने की धमकी दी है, पति का कहना है कि पत्नी की किसी अन्य युवक के साथ चक्कर चल रहा है. जब उसे इस बात की जानकारी लगी तो पत्नी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. पत्नी ने पति को धमकाते हुए कहा कि अगर वो बीच में आया तो उसकी हालत मुस्कान के पति और सोनम के पति राजा की तरह होगी. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
कांग्रेस की बैठकें बनी अखाड़ा!
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत हो रही बैठकों में लगातार विवाद की खबरें आ रही हैं. नरेला विधानसभा की बैठक में नेताओं के समर्थकों के बीच फिर हाथापाई हो गई. दो दिन पहले भी इसी क्षेत्र की बैठक में मारपीट हुई थी. इस पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की बैठकों में जब जूतमपैजार और कपड़े फटने जैसे हालात होते हैं, तो लगता है कि पार्टी में अभी थोड़ा जीवन बाकी है. यहां पढ़ें पूरी खबर
मेट्रो से बदलेगा सफर का अंदाज
मध्य प्रदेश में इंदौर के बाद अब राजधानी भोपाल में भी मेट्रो का इंतजार खत्म होने वाला है. दरअसल, भोपाल मेट्रो के पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है. इसका संचालन तय समय सीमा के अनुसार, सितंबर तक शुरू कर दिया जाएगा. जिसके तहत शहर में अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में एक नया और बड़ा बदलाव होने जा रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
MP में इसी महीने होंगे प्रमोशन!
मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों और अफसरों के लिए अच्छी खबर आई है. राज्य में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से 9 साल बाद मध्य प्रदेश लोक सेवा पदोन्नति नियम 2025 जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि मंत्रालय के कर्मचारियों की पदोन्नति प्रक्रिया इसी महीने जून में शुरू की जाएगी. यहां पढ़ें पूरी खबर
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक
भोपाल में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की सुरक्षा में चूक हो गई. दरअसल, वीआईपी रोड से गुजर रहे सीएम मोहन यादव के काफिले में एक तेज रफ्तार कार घुस गई. लेकिन ड्राइवर की सतर्कता की वजह से बड़ा हादसा टल गया. आपको बता दें कि आरोपी कार चालक पुलिस चेकिंग के डर से गलत साइड से कार भगा रहा था. तभी...यहां पढ़ें पूरी खबर
वंदे भारत ट्रेन में यात्री से मारपीट
वंदे भारत ट्रेन में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां झांसी रेलवे स्टेशन पर 7 से 8 लोगों ने कोच में घुसकर एक यात्री के साथ मारपीट की. जिससे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले को लेकर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने बबीना विधानसभा से भाजपा विधायक राजीव सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
एमपी में भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है. कई जिलों में भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने आज 2 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं पूरे प्रदेश में बारिश और आंधी की संभावना है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम. यहां पढ़ें पूरी खबर