MP News Today 26 June 2025 Highlight: मध्य प्रदेश में राजनीति, साहित्य, क्राइम और संस्कृति से जुड़ी कई खबरें हमें हर रोज सुनने को मिलती हैं. लेकिन इन सभी को एक साथ पढ़ पाना थोड़ा मुश्किल है. ऐसे में यहां आपको 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' के साथ एमपी के हर जिले से जुड़ी सभी अपडेट मिलेंगी. तो चलिए देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.
सिंधिया ने खेली अंताक्षरी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज ग्वालियर-बेंगलुरू साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. ट्रेन के रवाना होने पर उन्होंने ट्रेन में सफर किया, जहां उन्होंने यात्रियों और पत्रकारों के साथ अंताक्षरी भी खेली. इसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो मजा यहां है वो एसी कोच में नहीं. एसी वालों को जुकाम हो जाता है.
मंच से निकाली मुर्गे की आवाज
मध्यप्रदेश के छतरपुर में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमरिया ने अचानक से भाषण देते-देते मुर्गे की आवाज निकाली. उनके द्वारा निकाली गई मुर्गे की आवाज से परिसर ठहाकों से गूंज गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं कार्यक्रम से एक वीडियो और सामने आया है, जिसमें पूर्व मंत्री सोते हुए दिखाई दे रहे हैं.
रुद्रप्रयाग में धार के शख्स की मौत
रुद्रप्रयाग में हुए बस हादसे में धार के युवक की मौत हो गई. धार के रहने वाले विशाल सोनी अपनी पत्नी और बच्चे के साथ केदारनाथ से बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे. हादसे में उन्होंने दम तोड़ दिया वहीं पत्नी अभी लापता हैं. उनके बेटे को चोटें आईं हैं जिसका इलाज अस्पताल में जारी है.
केपी यादव का छलका दर्द
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाला केपी यादव का एक बार फिर दर्द छलका है. लेकिन इस बार उन्होंने किसी और चीज को लेकर अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है, लेकिन किसी का नाम नहीं लिया है. फेसबुक लाइव पर आकर उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई है.
एमपी में भ्रष्टाचार पकड़ने का ईनाम
जबलपुर में भ्रष्टाचार का एक मुद्दा इन दिनों चर्चा में है. जबलपुर स्वास्थ्य विभाग के मंझोली ब्लॉक में एक-दो नहीं बल्कि 30 लाख रुपए का भ्रष्टाचार हुआ, जहां चाय और समोसे के नाम पर ये पैसे बांटे गए. इस घोटाले को उजागर करने वाले का ही 600 किलोमीटर दूर तबादला कर दिया गया. जिस पर डॉक्टर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद जबलपुर हाईकोर्ट के तबादले पर रोक लगा दी है. यहां पढ़ें पूरी खबर
MP के इस गांव में मिला खजाना!
मध्य प्रदेश के सीहोर में शौचालय निर्माण के लिए खुदाई के दौरान चमकीले सिक्के मिलने से हड़कंप मच गया. जैसे ही यह खबर गांव वालों तक पहुंची, लोग सिक्के खोजने निकल पड़े. इस दौरान कई लोगों को सिक्के मिले भी. लेकिन जब यह सूचना तहसील तक पहुंची तो सभी सिक्के जब्त कर जमा करा दिए गए. यहां पढ़ें पूरी खबर
दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि का केस
जबलपुर की पनागर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुशील तिवारी ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है. इसलिए जबलपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को कोर्ट में तलब किया है. इस मामले में उन्हें 21 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
आने वाले महीनों में 5562 पदों पर भर्ती
एमपीपीएससी आने वाले महीनों में 5562 नए पदों पर भर्ती करेगी. इससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. राज्य सेवा परीक्षा के माध्यम से 72 डिप्टी कलेक्टर और 51 उप पुलिस अधीक्षकों के पदों के लिए सामान्य प्रशासन और गृह विभाग को अनुशंसाएं भेजी गई. इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिए गए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
चंबल में फिर भड़की बदले की आग!
एमपी के भिंड से सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए दूसरे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. इस गोलीबारी में कई अन्य लोग घायल हैं. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि 1986 में गितोर गांव के दो गुर्जर परिवारों सिरनाम सिंह गुर्जर और पहाड़ सिंह गुर्जर के बीच जमीन विवाद शुरू हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. फिर...यहां पढ़ें पूरी खबर
एमपी में भारी बारिश का अलर्ट
एमपी में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज फिर कई जिलों में बहुत भारी बारिश और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है. तेज हवाएं भी चलेंगी. मौसम विभाग ने सभी को सतर्क रहने को कहा है. जानिए आज आपके शहर में मौसम कैसा रहेगा. यहां पढ़ें पूरी खबर