MP News Today 27 June 2025 Highlight: मध्य प्रदेश में राजनीति, साहित्य, क्राइम और संस्कृति से जुड़ी कई खबरें हमें हर रोज सुनने को मिलती हैं. लेकिन इन सभी को एक साथ पढ़ पाना थोड़ा मुश्किल है. ऐसे में यहां आपको 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' के साथ एमपी के हर जिले से जुड़ी सभी अपडेट मिलेंगी. तो चलिए देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर FIR
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर अशोकनगर जिले में एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर उस युवक ने दर्ज कराई है जिससे दो दिन पहले जीतू पटवारी मिले थे. युवक ने सरपंच पति और बेटे पर गंदगी खिलाने का आरोप लगाया था. अब युवक ने आरोप लगाया है कि जीतू पटवारी के कहने पर उसने यह आरोप लगाया था.
छतरपुर में पटवारी और साथी की मौत
छतरपुर जिले में पटवारी प्राण सिंह और उनके साथी छन्नू यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. दोनों का शव शुक्रवार को खेत पर बने निर्माणाधीम मकान में मिला है. उनके शरीर पर चोट के निशान हैं. पटवारी की पत्नी ने राजनगर से बीजेपी विधायक अरविंद पटेरिया पर ट्रांसफर करवाने के आरोप लगाए हैं.
जमीन से आ रही रहस्यमयी आवाज
डिंडौरी के मिंगडी गांव में जमीन से एक रहस्यमयी तेज आवाज सुनाई दे रही है, जिससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. गांव के पास में झाड़ियों से अचानक तेज आवाज सुनकर लोग हैरत में पड़ गए. ग्रामीणों ने बताया की यहां से अजीबोगरीब आवाजें सुनाई दे रही हैं, इसके अलावा गांव के बुजुर्ग लोग इस अजीबोगरीब आवाज को देवीय शक्ति और भूत प्रेत का प्रकोप मान रहे हैं.
कोरोना से महिला की मौत
मध्यप्रदेश में कोरोना से गुरुवार को छठी मौत हो गई है. अब तक इस साल में 6 मौते कोरोना से हो चुकी है, सभी मृतक महिलाएं ही हैं. गुरुवार को जिस महिला की मौत हुई वो कई गंभीर बीमारियों से जूझ रही थी. इस वजह से लगातार उसकी तबीयत बिगड़ रही थी और मौत हो गई है. प्रदेश में अब XFG वायरस ही एक्टिव है.
हथियार लाइसेंस में बड़ा फर्जीवाड़ा
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बंदूक लाइसेंस को लेकर फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसे लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. मामले की जांच के दौरान तीन फर्जी पिस्टल और रिवॉल्वर के लाइसेंस पकड़ में आए हैं. इन नकली बंदूक लाइसेंसों में अपर कलेक्टर से लेकर कलेक्टर तक के फर्जी हस्ताक्षर हूबहू तक कर लिए हैं.
राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़
राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं, जिससे हत्या की गुत्थी और उलझती जा रही है. अब हाल ही में खबर आई है कि राजा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो आरोपी मजिस्ट्रेट के सामने पुलिस को दिए गए अपने बयान से पलट गए हैं. हालांकि मेघालय एसआईटी का कहना है कि उनके पास अभी भी आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
काफिले की 19 गाड़ियां अचानक बंद
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज रतलाम दौरे पर हैं. इससे पहले रतलाम के लिए जब रवाना हुए तो, उनकी गाड़ियां अचानक बंद हो गई. लेकिन बाद में पता चला कि पेट्रोल पंप से पानी वाला डीजल भर दिया गया. इसके बाद तुरंत कार्रवाई कर पेट्रोल पंप को सील करवा दिया गया है. इस मामले पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
MP में जल्द लागू होगा OBC आरक्षण!
मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा एक बार फिर से गरमा गया है. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए प्रदेश सरकार पर नाराजगी जाहिर की है. वहीं OBC आरक्षण को लागू न करने पर प्रदेश सरकार से 4 जुलाई तक सपष्ट जवाब मांगा है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस ने भी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है.
एमपी में बारिश का सिलसिला जारी
एमपी में बारिश का दौर जारी है. कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरुवार को हुई भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए. बिजली गिरने की घटनाएं भी हुई हैं. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास की राह
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में कोठागुडेम-किरंदुल रेलवे लाइन परियोजना जोर पकड़ रही है. 160.33 किलोमीटर लंबी इस रेलवे लाइन का सर्वे कार्य अंतिम चरण में है. यह सर्वे लिडार तकनीक से किया जा रहा है. यह रेलवे लाइन सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर समेत कई नक्सल इलाकों को जोड़ेगी. यहां पढ़ें पूरी खबर