MP News Today 27 May 2025 Highlight: मध्य प्रदेश में राजनीति, साहित्य, क्राइम और संस्कृति से जुड़ी कई खबरें हमें हर रोज सुनने को मिलती हैं. यहां आपको 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' के साथ एमपी के हर जिले से जुड़ी सभी अपडेट मिलेंगी. तो चलिए देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.
MP पुलिस में बड़ा फेरबदल!
DSP Transfers in MP: मध्य प्रदेश में एक बार फिर तलाबदला एक्सप्रेस चली है. इस बार तबादला एक्सप्रेस के साथ-साथ प्रमोशन की भी लिस्ट आई है. मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने लंबे इंतजार के बाद अधिकारियों की सूची जारी की है. जिसमें 53 DSP का ट्रांसफर किया गया है. वहीं, 27 पुलिस अधिकारियों के प्रमोशन के साथ ट्रांसफर किए गए हैं. किस अधिकारी का कहां ट्रांसफर हुआ है. किस-किस का प्रमोशन हुआ है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
गर्मी की छुट्टियों में रेल यात्रियों को बड़ा झटका!
Katni Train Cancelled: मध्य प्रदेश में क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ा जंक्शन कटनी जंक्शन है. जो भारत के महत्वपूर्ण रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है. यहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री चढ़ते-उतरते हैं. गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं. इन सबके बीच रेल यात्रियों को बड़ा झटका लगा है. नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने कटनी से होकर जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल की है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
MP में निर्भया से भी दर्दनाक कांड!
khandwa breaking news: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में आदिवासी महिला के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म मामले में पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने रूह कंपा देने वाला खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों गैंगरेप के बाद आदिवासी महिला के शरीर के अंदर हाथ डाला था. जिसके चलते महिला की आतें बाह आ गई और उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं, पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
भोपाल मेट्रो के लिए तोड़े जा रहें घर
भोपाल में मेट्रो का काम आम जनता के लिए मुसीबत बन गया है. शहर के जहांगीराबाद में निर्माण हो रही मेट्रो की ब्लू लाइन को लेकर 200 से ज्यादा मकान और दुकानें रोड़ा बन रही हैं. जिसके बाद कुछ घरों पर लोगों ने पीला निशान लगे देखा, जिसे तोड़ने के निर्देश दिए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर
भोपाल जाने से पहले ध्यान दें
भोपाल मेट्रो का काम अपने चरम पर है. ऐसे में शहर में कई बदलाव और नए नियम लागू होते देखे जा रहे है. इसी कड़ी में भोपाल के पुल बोगदा क्षेत्र के रूट्स को तकरीबन एक महीने के लिए डाइवर्ट किया गया है. पूरी खबर पढे़ं
वाह! कुत्ता बना राजा बेटा
बुरहानपुर के समाजसेवी राजेश मालवे ने अपने पालतू कुत्ते को बेटे का दर्जा दिया है. घर में पड़ी शादी में शेरू के लिए ना सिर्फ अलग तरह के कपड़े सिलवाए गए थे बल्कि आमंत्रण पत्र पर “शेरू राजेश मावले” तक छपवाया गया था जो आज सुर्खियां बटोर रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर
MP कैबिनेट की बैठक के फैसलें
मोहन कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए, जिसमें सबसे अहम एमपी सरकार ने विभागों के विभागाध्यक्षों के वित्तीय अधिकार अब बढ़ा दिए. सरकार ने वित्तीय अधिकारों के प्रत्यायोजन 2025 को भी मंजूरी दे दी है. इससे विकास कार्यों में और तेजी आएगी. इसके अलावा और क्या क्या फैसले हुए हैं यहां पढ़ें पूरी खबर
भोपाल में घरों पर लगाए जा रहे पीले निशान
भोपाल में चल रहे ब्लू लाइन मेट्रो के काम को कुछ घर और दुकानें प्रभावित कर रही हैं. इसके लिए इन्हें तोड़ने का आदेश आया है. निशानदेही के लिए घरों और दुकानों पर पीले रंग के निशान बनाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिन घरों पर निशान लगाएं हैं उन्हें रेल कॉर्पोरेशन की ओर से जगह खाली करने के लिए बोला जा रहा है. उनके घर-दुकान तोड़े जा सकते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
पिता ने निगले रिश्वत के पैसे
मध्यप्रदेश के सागर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां अपने पटवारी बेटे को बचाने के लिए पिता ने रिश्वत का पैसा निगल लिया. दरअसल, सागर लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया, उसने खेत के सीमांकन के लिए घूंस ली थी. लेकिन रिश्वत में मिले पैसे को पटवारी के पिता देवीदीन दुबे ने कैश निगल लिया. लोकायुक्त की टीम के सामने पटवारी के पिता ने दराज से रिश्वत के रुपए निकले और टीम के सामने ही उसे चबा लिया. यहां पढ़ें पूरी खबर
MP में होगी सौगातों की बौछार!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे एक महिला सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और कई बड़ी सौगातें मध्यप्रदेश को देने वाले हैं. खास बात ये है कि पीएम मोदी दतिया और सतना एयरपोर्ट के साथ-साथ इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट का भी वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा करोड़ों रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन भी यहीं से किया जाएगा. भोपाल का यह दौरा प्रदेश के लिए विकास की नई उड़ान लेकर आ रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर....
MP में पटवारियों को नई जिम्मेदारी!
जबलपुर शहर में शराब की दुकानों पर लंबे समय से MRP से ज्यादा पैसे वसूलने की शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन जिम्मेदार विभागों की चुप्पी ने लोगों को निराश कर दिया था. आखिरकार कलेक्टर दीपक सक्सेना ने खुद इस मामले में गंभीरता दिखाई और एक अनोखी जांच की शुरुआत की. खास बात यह रही कि इस बार जांच का जिम्मा राजस्व विभाग के पटवारियों को सौंपा गया, जो आमतौर पर जमीन से जुड़े रिकॉर्ड संभालते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
इंदौर के शोषण का एक और मामला
मध्यप्रदेश के इंदौर में शूटिंग एकेडमी में यौन शोषण के मामले में एक और पीड़िता सामने आई है. उसने कोच मोहसिन खान के कई कारनामें बताए. मोहसीन पर अब तक 5 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. सोमवार को सामने आई इस नई पीड़िता की शिकायत पर एक और FIR मोहसिन और उसके दो दोस्तों पर दर्ज की गई. यहां पढ़ें पूरी खबर
परिजनों को नहीं सौंपे गए शव
छत्तीसगढ़ में बस्तर में हुए एनकाउंटर में मारे गए 10 करोड़ के इनामी नक्सली बसव राजू का अंतिम संस्कार प्रशासन ने कर दिया. उसका शव परिजनों को नहीं दिया गया. 8 नक्सलियों के शवों का पुलिस ने अंतिम संस्कार किया. बाकि के 19 नक्सलियों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया. यहां पढ़ें पूरी खबर
एमपी में विवादित बयानों से परेशान आला कमान
मध्य प्रदेश में बीजेपी एक बड़ा ट्रेनिंग कैंप करने जा रही है, जिसकी शुरुआत खुद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. आखिरी दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इसमें शामिल होंगे. कैंप में एमपी बीजेपी के सभी विधायक, मंत्रियों के साथ-साथ लोकसभा और राज्यसभा के सांसद भी शामिल होंगे. यहां पढ़िए पूरी खबर
मध्यप्रदेश के मौसम का हाल
मध्यप्रदेश में नौतपा के दूसरे दिन गर्मी और उमस अपना रंग दिखने लगी है. बीते कल भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में सुबह से तेज धूप रही, इस बार नौतपा में भीषण गर्मी की बजाय तेज आंधी और बारिश वाला मौसम है. क्योंकि नौतपा के दूसरे दिन भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है. वहीं 20 से ज्यादा जिलों में मौसम बदला रहा. तीसरे दिन यानी 27 मई को भी 30 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यहां पढ़े पूरी खबर
शूटिंग कोच मोहसिन की काली करतूत
मध्यप्रदेश के इंदौर में शूटिंग एकेडमी में लड़कियों और महिलाओं से यौन शोषण के मामले में एक और पीड़िता सामने आई है. एकेडमी के कोच मोहसिन खान पर एक और एफआईआर दर्ज की गई है, अब तक आरोपी पर पांच एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. सोमवार को पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मोहसिन और उसके दो दोस्तों पर गैंगरेप का केस दर्ज किया है. मोहसिन के दो आरोपी दोस्त फैजान और इमरान आपस में भाई हैं. यहां पढ़े पूरी खबर
सोना-चांदी के आज के दाम
सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर आप सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं या फिर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो ये आपके लिए जरूरी खबर है. BankBazaar.com के मुताबिक आज यानी 27 मई को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 9,030 रुपये और 1 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 9,482 रुपये है. यहां हम आपको भोपाल-इंदौर में सोने-चांदी के ताजा भाव बताने जा रहे हैं. यहां पढ़े पूरी खबर