MP News Today 28 May 2025 Highlight: मध्य प्रदेश में राजनीति, साहित्य, क्राइम और संस्कृति से जुड़ी कई खबरें हमें हर रोज सुनने को मिलती हैं. यहां आपको 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' के साथ एमपी के हर जिले से जुड़ी सभी अपडेट मिलेंगी. तो चलिए देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ
लाड़ली बहनों का बढ़ेगा पैसा?
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है लाड़ली बहना योजना. इस योजना के तहत एमपी सरकार हर महीने महिलाओं के खाते में 1250 रुपये भेजती है. इन सबके बीच लाड़ली बहनों से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि लाड़ली बहना योजना की रकम बहुत जल्द बढ़ाई जा सकती है. इस बात का संकेत खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी है. आइए जानते हैं कितनी बढ़ेगी लाड़ली बहना की किस्त. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करेंग...
MP से महाराष्ट्र तक बिछेगी मल्टीट्रैकिंग लाइन
Multitracking Railways Projects: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने बुधवार को महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में दो मल्टीट्रैकिंग रेलवे परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी है. इन परियोजनाओं पर कुल अनुमानित लागत लगभग 3,399 करोड़ रुपये आएगी. इन्हें 2029-30 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. आइए जानते हैं इस नई रेल लाइन की मंजूरी से मध्य प्रदेश के किन-किन जिलों को फायदा होगा.पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
Chhattisgarh 29 may 2025 Weather Update
छत्तीसगढ़ के लोगों और किसानों के लिए राहत भरी खबर है. नौतपा के प्रकोप के बीच छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून बस्तर पहुंच चुका है. बताया जा रहा है कि इस बार मानसून समय से पहले यानी कि लगभग 14 दिन पहले छत्तीसगढ़ पहुंचा है. ऐसे में रायपुर, बिलासपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में झमाझम बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर
स्कूल में बच्चे लगा रहे झाड़ू-पोछा
बिलासपुर के एक स्कूल में समर कैंप के नाम पर छात्राओं से झाड़ू-पोंछा करवाए जाने का मामला सामने आया है. जहां छात्राओं के हाथ में कॉपी, पेन, बॉल होनी चाहिए थी, वहीं इन छात्राओं से स्कूल की साफ-सफाई करवाई जा रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर
विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट से राहत
कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह की तरफ से दिए गए विवादित बयान के मामले में सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में उन्हें फिर राहत मिली है. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने मामले में गठित की गई एसआईटी को जांच के लिए और समय दिया है, जबकि इस मामले की सुनवाई अब एमपी हाईकोर्ट में नहीं करने का आग्रह भी किया है. जिससे फिलहाल मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर भी रोक जारी रहेगी. मामले की अगली सुनवाई अब जून में होगी. यहां पढ़ें पूरी खबर
सीएम ने की सफाई
'जल के बिना असंभव है कल, जलस्रोतों के संरक्षण का लें संकल्प'.. इसे पटल पर लाने क लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 27 मई को भोपाल में शीतलदास की बगिया की सफाई की. इस मौके पर उन्होंने सफाई कार्य में सहयोग करने वाले सफाई मित्रों का सम्मान भी किया. यहां पढ़ें पूरी खबर
ऊर्जा मंत्री का नया संकल्प
अनोखे और अलग अंदाज को लेकर चर्चा में रहने वाले मोहन सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक बार फिर संकल्प लिया है. इस बार उन्होंने ऐसा संकल्प लिया कि हर ओर उनकी चर्चा होने लगी है. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिजली बचाने और प्रदूषम कम करने की कसम खाई है या फिर संकल्प लिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
हाईकोर्ट के आदेश की उड़ी धज्जियां
मध्यप्रदेश का सिस्टम अब हाईकोर्ट से भी बड़ा हो गया है, यहां अब हाईकोर्ट के आदेश की खुली अवमानना होने लगी है. धार में हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद 13 साल की दुष्कर्म पीड़िता का गर्भपात नहीं हुआ. परिवार हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी लेकर अस्पताल में दिनभर भटकता रहा है, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी. पीड़िता के पिता हर किसी को हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी दिखाता रहे, पर सबने इस तरह से अनसुना किया जैसे कानों में रुई डाल ली हो. यहां पढ़ें पूरी खबर
भोपाल में बिजली कटौती
भोपाल में 50 से ज्यादा इलाकों में आज बिजली गुल रहेगी. 1 से 6 घण्टे तक बिजली सप्लाई ठप रहेगी. इसका समय सुबह 9:00 से दोपहर 3:00 तक बताया गया है. वल्लभ नगर, तुलसी नगर, रचना बिहार, रीगल नेस्ट, विनोबा कॉलोनी, पुरानी अदालत इलाकों में इसका असर रहेगा. सुबह 9:30 से दोपहर 2:30 तक फाइन एवेन्यू फेस 2 और 3 आम्र स्टेट ललिता नगर अंकित परिसर में कटौती होगी. सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक मजदूर नगर, शर्मा कॉलोनी, रेजीमेंट रोड, पुरानी अदालत में रहेगी.
भोपाल में 9वीं के छात्रा की हार्ट अटैक से मौत
मध्य प्रदेश के भोपाल में एक 13 साल के बच्चे मेघ शाह की हॉस्टल में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वो रात भर हॉस्टल में तड़पता रहा था. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. मेघ शाह गुजरात के आश्रम में पढ़ता था. मामले में आश्रम प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगे जिसके बाद सहायक को सस्पेंड कर दिया गया. दावा है कि इलाज नहीं मिलने के वजह से छात्र की मौत हुई है.
बीजेपी विधायक हुए नाराज
मध्यप्रदेश के अशोकनगर के ईसागढ़ जनपद पंचायत में जिला पंचायत सीईओ की ओर से जनप्रतिनिधियों पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल के बाद विवाद गहराता जा रहा है. अब इसी को लेकर चंदेरी से विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वे किसी से कॉल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि हमारे सांसद सिंधिया जी के खिलाफ कोई बोलेगा तो उसकी जुबान काट लेंगे. यहां पढ़े पूरी खबर
विजय शाह विवाद में SC में सुनवाई
मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह से जुड़े विवाद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में एक अहम सुनवाई होगी. इस मामले में गठिक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट सबमिट कर दी है. एसआईटी की रिपोर्ट वीडिय शाह के वकील और सरकार के वकील को उपलब्ध कराई जाएगी. इसी रिपोर्ट के आधार पर आज कोर्ट में चर्चा होगी. यहां पढ़ें पूरी खबर
सोना-चांदी आज का भाव
सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर आप सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं या फिर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो ये आपके लिए जरूरी खबर है. BankBazaar.com के मुताबिक आज यानी 28 मई को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 9,075 रुपये और 1 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 9,529 रुपये है. यहां हम आपको भोपाल-इंदौर में सोने-चांदी के ताजा भाव बताने जा रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर