MP News Today 3 June 2025 Highlight: मध्य प्रदेश में राजनीति, साहित्य, क्राइम और संस्कृति से जुड़ी कई खबरें हमें हर रोज सुनने को मिलती हैं. यहां आपको 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' के साथ एमपी के हर जिले से जुड़ी सभी अपडेट मिलेंगी. तो चलिए देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.
MP के लाल ने किया कमाल
मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले क्रिकेटर रजत पाटीदार ने इतिहास रच दिया है. रजत पाटीदार पहली बार RCB के कप्तान बने हैं और पहली बार में ही टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जिताकर एक नया अध्याय लिख दिया है. यह पहला मौका है जब आरसीबी ने आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है और पाटीदार पहली बार टीम की कमान संभाल रहे थे. यहां पढ़ें पूरी खबर...
महाकालेश्वर मंदिर में फिर स्थापित हुआ स्वर्ण ध्वज
सनातन धर्म में मंदिरों में धर्म ध्वजा स्थापित करने का पौराणिक-साहित्यिक इतिहास हमारे धर्म ग्रंथों में जगह-जगह उपलब्ध होता है. महाराज विक्रमादित्य एवं कालिदास के काल में मंदिर की धर्मध्वजा का दूर से ही दिखाई देने का उल्लेख प्राप्त है. स्कन्द पुराण आदि में विभिन्न आंकृतियों के ध्वज का वर्णन प्राप्त होता है. यहां पढ़ें पूरी खबर
17 दिन बाद पहली बार दिखे मंत्री
कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देकर चर्चा में आए एमपी के मंत्री विजय शाह 17 दिन बाद पहली बार नजर आए हैं. मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचने के बाद उनकी लोकेशन नहीं मिल रही थी, विवादित बयान मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद उन पर एफआईआर दर्ज हुई थी, लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी, जबकि अभी मामले की जांच एसआईटी कर रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
क्या होता है ऑक्सीसन स्टेशन
पर्यावरण दिवास के मौके पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के डीबी मॉल में प्रदेश का पहला ओपन ऑक्सीजन स्टेशन बनाया गया. यह ऑक्सीजन स्टेशन आम लोगों के लिए एकदम फ्री है. इसे जंगलवास संस्था ने तैयार किया है, इसकी खासियत है कि इस तरह का ऑक्सीजन स्टेशन घर की छत, बालकनी, पेंटहाउस, कैफे या ऑफिस में तैयार किया जा सकता है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
महतारी वंदन योजना की 16वीं किस्त
छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की 16वीं किस्त खाते में आ चुकी है. प्रदेश की 69.30 लाख से अधिक महिलाओं को 648.24 करोड़ रुपए की राशि मिल गई है. जल्द ही योजना के लिए प्रदेश में नए रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोला जाएगा. इससे पहले अगर आपके खाते में पैसे नहीं आए हैं तो इस खबर पर जाकर देखें क्या करना है. यहां पढ़ें पूरी खबर
राहुल गांधी मध्य प्रदेश दौरे पर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. राहुल गांधी आज भोपाल में करीब 5 बैठेकें करेंगे, जिसमें वह कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. पार्टी के सभी विधायकों के साथ बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद आगे के निर्णय लिए जाएंगे. जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के लिहाज से भी यह दौरा अहम माना जा रहा है. प्रदेश में कांग्रेस को नई उर्जा देने के लिए राहुल गांधी का ये अहम कदम है, यहां पढ़िए पूरी खबर
दमोह में शादी में बांटे हेलमेट
दमोह में शादी कि रश्मो में हेलमेट बांटने की रश्म ने सबका ध्यान खींच लिया, इसके लिए बाकायदा मंच बनाया गया और फिर वरमाला के बाद इसी मंच से बारातियों को हेलमेट बांटे गए. डेढ सौ बारातियों को उपहार में हेलमेट दिए गए और उनसे वचन भी लिया गया की बाइक चालते वक्त वो हेलमेट जरूर लगाएंगे.यहां पढ़ें पूरी खबर
मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश का अलर्ट
मई के महीने के बाद जून की शुरूआत में भी मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी है. जून में भी प्रदेश के किसी न किसी जिले में बारिश हो रही है. सोमवार को भोपाल, इंदौर, रतलाम-धार समते कई जिलों में मौसम बदला रहा, जबकि मंगलवार को भी मौसम के ऐसे ही रहने का अनुमान है. मंगलवार को कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा ऐलान
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा ऐलान किया है. सोमवार को बिलासपुर पहुंची धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वे जशपुर में एशिया के दूसरे सबसे बड़े चर्च के सामने कथा करेंगे और साथ गी छत्तीसगढ़ में जल्द ही पदयात्रा निकालेंगे. धर्मांतरण के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने दावा कि बस्तर में धर्मांतरण का खतरा देश में सबसे ज्यादा है. यहां पढ़ें पूरी खबर
पचमढ़ी में MP कैबिनेट बैठक
जबलपुर, दमोह, महेश्वर और इंदौर के बाद मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज यानी 3 जून को पचमढ़ी में होगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में राजभवन में मंत्रि-परिषद की यह बैठक होगी. मौसम की स्थितियों को देखते हुए यह बैठक राजभवन में करने का फैसला किया गया है. इस बैठक की तैयारियां स्थानीय प्रशासन के द्वारा की गईं हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
सोने चांदी का आज का भाव
सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर आप सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं या फिर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो ये आपके लिए जरूरी खबर है. BankBazaar.com के मुताबिक आज यानी 3 जून को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 9,030 रुपये और 1 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 9,482 रुपये है. यहां हम आपको भोपाल-इंदौर में सोने-चांदी के ताजा भाव बताने जा रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर