MP News Today 30 June 2025 Highlight: मध्य प्रदेश में राजनीति, साहित्य, क्राइम और संस्कृति से जुड़ी कई खबरें हमें हर रोज सुनने को मिलती हैं. लेकिन इन सभी को एक साथ पढ़ पाना थोड़ा मुश्किल है. ऐसे में यहां आपको 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' के साथ एमपी के हर जिले से जुड़ी सभी अपडेट मिलेंगी. तो चलिए देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.
अपने ही मंत्री के खिलाफ जांच कराएगी मध्य प्रदेश सरकार
मध्य प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उईके पर 1,000 करोड़ रुपए के कमीशनखोरी का आरोप लगा है. शिकायत मिलने के बाद इस मामले पर पीएमओ कार्यालय ने एक्शन लिया है और राज्य सरकार को जांच को आदेश दिया है. ऐसे में अब मोहन सरकार अपने ही मंत्री के खिलाफ कमीशनखोरी की जांच करेगी. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
Pincode की जगह DigiPIN लगाने की शुरुआत
मध्य प्रदेश के इंदौर में DigiPIN प्रोजेक्ट का ट्रायल के तौर पर शुरुआत किया गया है. अगर यह ट्रायल सफल होती है तो पूरे शहर में हर घर पर DigiPIN क्यूआर लगाया जाएगा. जिसे स्कैन करते ही आपका सटीक एड्रैस आ जाएगा. यानी अब आपको पिन कोड और एड्रेस डिटेल के झंझटों में नहीं पड़ना पड़ेगा. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
जबलपुर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी निकली अफवाह
जबलपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी अफवाह साबित हुई है. क्योंकि पुलिस को जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. आपको बता दें कि जबलपुर समेत 40 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यहां पढ़ें पूरी खबर
सिंगरौली में रूह कंपाने वाली खबर
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. लंघाडोल क्षेत्र के डीगवाह गांव में एक महिला ने अपने पति को भालुओं के हमले से बचाकर सबको हैरान कर दिया. दरअसल, अचानक जंगल में चार भालुओं ने जागबली पर हमला कर दिया था. यहां पढ़ें पूरी खबर...
MP BJP अध्यक्ष पद की रेस तेज
मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. बताया जा रहा है कि जुलाई के पहले सप्ताह में प्रदेश अध्यक्ष पद पर चुनाव होना है. क्या इस बार बीजेपी मध्य प्रदेश में किसी आदिवासी या महिला के हाथों में कमान सौंपने की तैयारी कर रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
ग्वालियर-गुना समेत 20 जिलों में भारी बारिश
पूरे एमपी में मानसून सक्रिय हो गया है और प्रदेश में भारी बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदी, नाले सब उफान पर हैं. इस बीच आज भी मौसम विभाग ने 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही पूरे प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
गेस्ट टीचर्स पर भी 'E-अटेंडेंस' का बोझ!
मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि अब उन्हें ऑनलाइन हाजिरी लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. लोक शिक्षण संचालनालय ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश के बाद अतिथि शिक्षकों में नाराजगी बढ़ गई है. शिक्षक इसका विरोध कर रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर