MP News Today 4 july 2025 Highlight: मध्य प्रदेश में राजनीति, साहित्य, क्राइम और संस्कृति से जुड़ी कई खबरें हमें हर रोज सुनने को मिलती हैं. लेकिन इन सभी को एक साथ पढ़ पाना थोड़ा मुश्किल है. ऐसे में यहां आपको 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' के साथ एमपी के हर जिले से जुड़ी सभी अपडेट मिलेंगी. तो चलिए देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.
उज्जैन में बीजेपी नेता दिनेश शर्मा का परिवार पिछले 5 दिनों से लापता है. उनकी पत्नी, बेटी और बेटे का घर से लापता है, सभी को मोबाइल भी बंद आ रहा है. साथ ही घर से चार लाख रुपए भी गायब है. परिवार पड़ोसी को घर से किसी रिश्तेदार की मौत की बात कहकर निकला था.
शुक्रवार को प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत बैंक खातों में लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है. इसी को लेकर रीवा में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बीजेपी सांसद ने छात्रों को राशि सौंपते हुए अजीब बयान दिया. उन्होंने कहा कि सरकार से मिले पैसों से बच्चों ने जल्द लैपटॉप नहीं खरीदा तो उनके पिता इस पैसे से चोंगी (चिलम) फूंक लेंगे.
सावन के सोमवार को महाकाल की भस्म आरती में बदलाव किया जाएगा. सावन के सभी सोमवार को बाबा महाकाल अपने भक्तों के लिए समय से पहले जागेंगे. सोमवार को ऐसा इसलिए होगा क्योंकि सावन के महीने में भारी तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. 11 जुलाई से इस साल सावन का पवित्र महीना शुरू होगा.
सागर में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव कर सुसाइड कर लिया. युवक के परिजनों ने छतरपुर की एक यूट्यूबर लड़की पर परेशान करने का आरोप लगाया है. युवक की मौत से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह फंदा बनाता हुआ दिखाई दे रहा है.
ग्वालियर की पूजा के कांड ने लोगों को हैरान कर दिया है. पूजा जाटव ने अपने ही पति पर गोली चलवाई. फिर उसे एक युवक से प्यार हो गया, कुछ सालों बाद उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद पूजा का उसी के भाई यानी जेठ से संबंध बन गया. इसके बाद उसने जेठ से शादी कर ली. इतना ही नहीं जेठ के ससुर के साथ ही पूजा ने संबंध बनाए. आखिर में सास की हत्या कर डाली.
पढ़ाई छोड़ बच्चों से स्कूल में करवाया जा रहा है झाड़ू-पोछा
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां के एक स्कूल में स्कूली बच्चों द्वारा झाड़ू लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चों को किताब-कॉपी की जगह झाड़ू पकड़े साफ देखा जा सकता है. यह वीडियो आरंग विकासखंड के गुल्लू गांव के प्राथमिक स्कूल का बताया जा रहा है. यहां देखें वीडियो
फैमिली कोर्ट का अहम फैसला
इंदौर फैमिली कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा कि पति से झगड़े के बाद जो महिलाएं अपने बच्चों के साथ अलग रह रही हैं. उन महिलाओं को बच्चों के भरण पोषण के लिए पति को खर्चा चुकाना पड़ेगा. कोर्ट ने कहा है कि भले ही पत्नी कमाती क्यों न हो. आइए यहां पढ़ें पूरी खबर...
सोनम का वाराणसी में हुआ पिंडदान
राजा रघुवंशी की हत्या का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी के खिलाफ लोगों का गुस्सा खूब देखने को मिल रहा है. इस बीच वाराणसी में महिला संगठनों ने सोनम रघुवंशी का पिंडदान किया है, साथ ही सोनम का पिंडदान करते समय उसकी तस्वीर में आग भी लगा दी गई और उसे गंगा में विसर्जित भी नहीं किया गया. यहां पढ़ें पूरी खबर
8वें वेतनमान पर उठे सवाल
मध्य प्रदेश निगम मंडल अधिकारी कर्मचारी समन्वय महासंघ ने 8वें वेतनमान पर सवाल उठाएं. महासंघ का कहना है कि एक तरफ सरकार 8वें वेतन मान की तैयारी में जुटी हुई है. लेकिन 12 से ज्यादा निगम-मंडलों में सातवां वेतनमान लागू नहीं हुआ है, जिससे कर्मचारियों में गहरी नाराजगी है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
भोपाल रियासत विवाद मामला
भोपाल रियासत विवाद मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है. दरअसल, 25 साल बाद मामला ट्रायल कोर्ट पहुंचा है. हाईकोर्ट ने 2000 के आदेश को खारिज कर ट्रायल कोर्ट को नए सिरे से सुनवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं. इस मामले में कोर्ट में एक अपील दायर की गई थी. जिसमें जिला न्यायाधीश भोपाल के आदेश को चुनौती दी थी. यहां पढ़ें पूरी खबर...
नंबर वन बना भोपाल एयरपोर्ट
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा जनवरी से जून 2025 तक किए गए ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण में भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट देशभर में अव्वल रहा. यात्रियों ने इसे 5 में से 5 रेटिंग दी. सफाई और सुविधाओं को लेकर मिले फीडबैक के आधार पर यह लगातार दूसरी बार नंबर-1 बना है. जानिए एयरपोर्ट की क्या हैं खासियतें. यहां पढ़ें पूरी खबर...
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की 'क्लास'!
मध्य प्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होने जा रहा है. इसी 7 जुलाई से 9 जुलाई तक छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में बीजेपी नेताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शिरकत करेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...
मध्यप्रदेश में आफत बनी बारिश
मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. अलग-अलग जगहों पर कई सिस्टम सक्रिय हैं. जिसकी वजह से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही कई जगहों पर अति भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो सकती है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
कबीरधाम में एक्शन में कलेक्टर
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां कलेक्टर ने देरी से ऑफिस पहुंचने वाले कर्मचारियों की क्लास लगा दी. कलेक्टर ने कर्मचारियों से कान पकड़कर सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई, जिसका छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने विरोध किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...