MP News Today 7 June 2025 Highlight: मध्य प्रदेश में राजनीति, साहित्य, क्राइम और संस्कृति से जुड़ी कई खबरें हमें हर रोज सुनने को मिलती हैं. लेकिन इन सभी को एक साथ पढ़ पाना थोड़ा मुश्किल है. ऐसे में यहां आपको 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' के साथ एमपी के हर जिले से जुड़ी सभी अपडेट मिलेंगी. तो चलिए देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.
राजा सोनम केस में सीबीआई जांच होगी
राजा-सोनम रघुवंशी मामले में सीएम मोहन यादव ने सीबीआई जांच को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत की है. इसकी जानकारी सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दी. राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी मेघालय गए थे, जहां 23 मई को रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए थे. राजा रघुवंशी का शव 2 जून को खाई में मिला था, लेकिन सोनम का अभी तक पता नहीं चल पाया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत
इंदौर में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. महिला डिलीवरी के लिए इंदौर आई थी, वह खरगोन की रहने वाली थी. सीएमएचओ डॉ. बीएस सेतिया ने बताया कि सिजेरियन डिलीवरी के दौरान महिला की हालत बिगड़ी थी. इसके बाद उसे एमआरटीबी हॉस्पिटल रेफर किया गया था. महिला की मौत कोरोना से नहीं हुई है. यहां पढ़ें पूरी खबर
दौर में पब के बाहर हंगामा
इंदौर में शुक्रवार रात को पब के बाहर जमकर हंगामा हुआ. हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा. बताया जा रहा है कि पब के अंदर डीजे पर हिंदू मंत्रों को बजाया जा रहा था, जिसके विरोध में हिंदू संगठन वहां पहुंचे थे. हिंदू संगठनों का आरोप है कि पहले भी डीजे फैजा इस तरह के काम कर चुका है. यहां पढ़ें पूरी खबर
लक्ष्मण सिंह को कांग्रेस करेगी निष्कासित
कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह को कांग्रेस पार्टी निष्कासित कर सकती है. 24 अप्रैल को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राबर्ट वाड्रा और जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आतंकवादियों से मिले हुए हैं. इसी बयान को लेकर निष्कासन की कार्रवाई हो सकती है. यहां पढ़ें पूरी खबर
लव मैरिज का दर्दनाक अंत!
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी अपने प्रेमी के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि अपने पति को जान से मारने की धमकी दे दी. उसने कहा यदि तुमने मुझे प्रेमी संग जाने नहीं दिया तो या तो मेरठ की मुस्कान की तरह तुम्हारी हत्या कर तुम्हारी लाश को नीले ड्रम में भर दूंगी या खुद आत्महत्या कर तुम्हे फंसा दूंगी. यहां पढ़ें पूरी खबर
रेल यात्रा में फर्जीवाड़ा अब मुश्किल!
रेलवे ने ट्रेन में फर्जी पहचान पत्र के सहारे यात्रा करने वालों पर सख्ती बरतने का निर्णय लिया है. अब ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर (TTE) यात्रियों की पहचान सत्यापित करने के लिए 'm-आधार' ऐप का उपयोग करेंगे. रेलवे को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ यात्री नकली या जाली आधार कार्ड के सहारे यात्रा कर रहे हैं, जिनमें कई ऐसे लोग भी शामिल हैं जो अवैध रूप से देश में रह रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
स्कूल बस सुरक्षा पर प्रशासन सख्त
इंदौर में बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल बसों की निगरानी को लेकर प्रशासन अब पूरी तरह सख्त हो गया है. शुक्रवार को रेसीडेंसी कोठी में आयोजित बैठक में आरटीओ प्रदीप शर्मा ने शहर के 100 से अधिक स्कूल संचालकों को स्पष्ट चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि यदि स्कूल बसों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पाई गई, तो तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी. यहां पढ़ें पूरी खबर
महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा
भोपाल के अवधपुरी में एक महिला ने अपने प्रेमी के भाई के घर घुसकर हंगामा किया. हथौड़े से ताला तोड़कर उसने आग लगाने की कोशिश की और थाने में भी कपड़े फाड़कर हंगामा किया. महिला को काबू करने के लिए दो थानों का बल बुलाना पड़ा और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
बिलासपुर में कोरोना का बड़ा विस्फोट!
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेज़ी से फैलता दिखाई दे रहा है. लगातार नए कोविड केस सामने आ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. राजधानी रायपुर के साथ-साथ बिलासपुर में भी संक्रमण का असर दिखने लगा है. शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना के 10 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. यहां पढ़ें पूरी खबर
बकरीद पर भोपाल के कई मार्ग डायवर्ट
भोपाल में 7 जून को बकरीद के अवसर पर सुबह 6 से 11 बजे तक कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा. ईदगाह जाने वाले सभी रास्तों पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. पुलिस ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं और नागरिकों से सहयोग की अपील की है. यहां पढ़ें पूरी खबर
एमपी में बारिश-आंधी का अलर्ट
मध्य प्रदेश में आज शनिवार को कई जिलों में बारिश-तेज आंधी और वज्रपात का अलर्ट है. पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात के चलते 9 जून तक ऐसा ही मौसम रहेगा. मॉनसून की उत्तरी सीमा बनी हुई है और MP में इसकी एंट्री 10 से 15 जून के बीच होने की संभावना है, जिसके बाद अच्छी वर्षा शुरू हो सकती है. यहां पढ़ें पूरी खबर
सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका
मध्य प्रदेश में 7 जून को सोने की कीमत स्थिर है, जबकि चांदी स्थिर बनी हुई है. जो लोग सोना खरीदने या उसमें निवेश करने की सोच रहे हैं, उनके लिए आज के लेटेस्ट रेट जानना जरूरी है. यह रेट भोपाल और इंदौर दोनों शहरों के लिए लागू है, ताकि ग्राहक खरीदारी से पहले सही जानकारी प्राप्त कर सकें. यहां पढ़ें पूरी खबर