Budget 2025: मध्य प्रदेश के बजट में 'लाडली बहना योजना' के लिए भी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने इस साल के लिए लाडली बहना योजना के बजट का ऐलान बजट में कर दिया है. हालांकि यह स्पष्ट हो गया है अभी राशि नहीं बढ़ेगी, लेकिन लाडली बहना योजना को अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा. वहीं सरकार ने महिलाओं के हित में बजट में और भी कई बड़े ऐलान किए हैं.
लाड़ली बहना योजना के लिए 18679 करोड़
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि इस साल 2025-26 के लिए लाड़ली बहना योजना के लिए 18 हजार 679 करोड़ रुपए के बजट का ऐलान किया गया. उन्होंने बताया कि फिलहाल मध्य प्रदेश में 1 करोड़ 27 लाख से ज्यादा महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ दिया जा रहा है. इस योजना की 22 किस्तों का भुगतान मध्य प्रदेश की महिलाओं को किया जा चुका है. हालांकि यह स्पष्ट हो गया है कि फिलहाल प्रदेश में लाडली बहना योजना की राशि नहीं बढ़ेगी और योजना की राशि 1250 रुपए ही मिलेगी. इस महीने की किस्त का भुगतान भी मोहन सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कर दिया था.
ये भी पढ़ेंः विधानसभा में विधायक ने पूछा ऐसा सवाल, पौने 2 लाख कागजों कागज के पन्नों में मिला जबाव
अटल पेंशन योजना से जुड़ेगी लाडली बहना योजना
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने ऐलान किया कि मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों को अटल पेंशन योजना से जोड़ेंगे, इसके अलावा लाड़ली बहना के हितग्राहियों को केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी जीवन ज्योति बीमा योजना के साथ-साथ प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना से भी जोड़ेगी, ताकि इन योजनाओं का लाभ भी मध्य प्रदेश की महिलाओं को मिल सके. यह सभी योजनाएं केंद्र सरकार की योजनाएं हैं जिन्हें लाडली बहना योजना से जोड़ा जा रहा है.
वहीं बजट से पहले सीएम मोहन यादव ने कहा हमने सरकार बनाते समय कहा था कि हमारी सरकार बजट को दोगुना करेगी, मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि इस वर्ष का बजट चार लाख करोड़ से भी अधिक का होगा. भारत के सभी राज्यों में सबसे तेज गति से बढ़ने वाला राज्य हमारा मध्य प्रदेश है.
ये भी पढ़ेंः अब दुनिया देखेगी MP की शान! UNESCO की टेंटेटिव लिस्ट में शामिल हैं ये 4 धरोहरें
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!