MP Student Union Elections: मध्य प्रदेश में छात्र संघ चुनाव को लेकर एमपी हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार, विश्वविद्यालय और कॉलेज के अधिवक्ताओं से जवाब मांगा है. एमपी हाईकोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 5 सितंबर 2025 को होनी है, जिसमें जवाब देना होगा. बता दें कि छात्र संघ चुनाव को लेकर एमपी हाईकोर्ट में याचिका दायर हैं, जिस पर सुनवाई हुई थी. मध्य प्रदेश में पिछले 8 सालों से छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं, आखिरी बार 2017 में छात्र संघ चुनाव हुए थे, ऐसे में छात्रों की तरफ से लगातार प्रदेश में जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग की जा रही है.
एमपी हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
मध्य प्रदेश में छात्र संघ चुनाव नहीं होने को लेकर अदनान अंसारी की तरफ से एमपी हाईकोर्ट जबलपुर में एक जनहित याचिका दायर की गई है. जिस पर बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी. कोर्ट की तरफ से इस मामले में जवाब मांगा गया है. जनहित याचिका की तरफ से पेरवी करने वाले वकील की तरफ से बताया गया कि कोर्ट को इस बात की जानकारी दी गई है कि 2017 से मध्य प्रदेश में छात्र संघ के चुनाव नहीं हुए हैं, जबकि यह चुनाव भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक बड़ा हिस्सा माना जाता है, यह छात्रों के हिसाब से भी अहम माना जाता है. मध्य प्रदेश में आज कई बडे़ नेता छात्र संघ चुनावों से ही निकले हैं, जबकि विश्वविद्यालय स्तर पर भी कई नेता निकलकर आते हैं, लेकिन यहां चुनाव नहीं हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस MLA के खिलाफ किन्नर समाज लामबंद ! अशोकनगर में दिया था बयान, भोपाल में विरोध
5 सितंबर की सुनवाई में देना होगा जवाब
फिलहाल अगली सुनवाई 5 सितंबर को होनी है, जिसमें मध्य प्रदेश सरकार के साथ-साथ सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के अधिवक्ताओं को जवाब देना होगा. क्योंकि इस मामले की अगली सुनवाई में हाईकोर्ट को जवाब देना होगा.
बता दें कि मध्य प्रदेश में छात्र संगठन भी लंबे समय से छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहे हैं. लेकिन अब तक छात्र संघ की तरफ से कोई जानकारी नहीं आई है, जबकि उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से भी इसको लेकर कोई प्रक्रिया नहीं दिखी है. एमपी में छात्र संघ से कई बड़े-बड़े नेता निकले हैं. ऐसे में यह चुनाव कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लिहाज से अहम माने जाते हैं. (सोर्स लल्लूराम)
ये भी पढ़ेंः MP में हेमंत खंडेलवाल तैयार करेंगे नई 'सेना', दिल्ली से हरी झंडी, किसे मिलेगा मौका ?
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!