Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के ससुर ब्रह्मदीन यादव का लंबी बीमारी के बाद उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में निधन हो गया है. ब्रह्मदीन यादव का अंतिम संस्कार कल रीवा में किया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर आज रात रीवा लाया जाएगा, जहां परिवार के सदस्य और समाज के लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित होंगे. मुख्यमंत्री और उनके परिवार ने ब्रह्मदीन यादव जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.
यह भी पढ़ें: MP News: जल्द बदलेगा पुलिस का इमरजेंसी नंबर! 100 की जगह 112 करना होगा डायल, मिलेगी नई सुविधा
CM मोहन यादव के ससुर का निधन
दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के ससुर ब्रह्मदीन यादव विद्या भारती के पूर्व संगठन मंत्री थे. बताया जा रहा है कि उन्हें कुछ दिनों से सांस लेने और पेट में तकलीफ हो रही थी. उनका सुल्तानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. और चार जुलाई को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत अनानक फिर बिगड़ गई और उनका निधन हो गया. वे सुल्तानपुर के शास्त्री नगर स्थित विवेकानंद नगर में रहते थे.
रीवा में होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के ससुर ब्रह्मदीन यादव के निधन की सूचना मिलते ही उनके आवास पर शोक व्यक्त करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं. ब्रह्मदीन यादव का अंतिम संस्कार कल यानि बुधवार को रीवा में होगा. उनका पार्थिव शरीर रीवा ले जाया जा रहा है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!