trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12683676
Home >>Madhya Pradesh - MP

रीवा शहर का नाम बदलने की मांग, कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में क्यों उठाया यह बड़ा मुद्दा, जानिए

MP News: कांग्रेस एक विधायक ने मध्य प्रदेश विधानसभा के सत्र के दौरान रीवा शहर का नाम बदलने की मांग की है, उनका कहना है कि इस बार गंभीरता से विचार किया जाए. विधायक अजय सिंह ने यह मुद्दा उठाया था. 

Advertisement
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र
Arpit Pandey|Updated: Mar 18, 2025, 08:52 AM IST
Share

Rewa Name Change Demand: देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी पिछले कुछ सालों में कई जगहों के नाम बदले गए हैं. हाल ही में सीएम मोहन यादव ने भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कई गांवों के नाम बदलने का ऐलान किया था, जबकि अब मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस के एक विधायक ने एमपी के प्रसिद्ध शहर रीवा का नाम बदलने की मांग उठाई है. विधायक ने सदन में बोलते हुए रीवा शहर का नाम बदलने की मांग की है, जिसके बाद सियासी गलियारों में विधायक की यह मांग तेजी से वायरल हो रही है, क्योंकि रीवा एमपी का पुराना शहर और यह विंध्य अंचल का केंद्र माना जाता है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने यह मुद्दा उठाया था. 

समदड़िया किया जाए रीवा का नाम: अजय सिंह 

दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने रीवा शहर का नाम बदलने की मांग की है, उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से कहा 'रीवा शहर का नाम समदड़िया शहर किया जाना चाहिए, क्योंकि यह यहां रहने वाले सभी लोगों की डिमांड है, इस पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए.' बता दें कि अजय सिंह मध्य प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेता हैं और वह दो बार मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं, वह सातवीं बार विधानसभा पहुंचे हैं. 

ये भी पढ़ेंः MP में BJP को कब मिलेगा नया बॉस ? होली पूरी चर्चा शुरू, भोपाल से दिल्ली तक हलचल

कांग्रेस विधायक अजय सिंह की तरफ से विधानसभा में रीवा शहर का नाम बदलने की मांग उठाने के बाद यह मुद्दा चर्चा में जरूर आ गया है. क्योंकि अजय सिंह सीनियर नेता हैं ऐसे में उन्होंने यह डिमांड क्यों की है, इसकी राजनीतिक मायने भी निकालने में राजनीतिक जानकार जुट गए हैं. 

क्या है रीवा का मामला 

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान जब कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने सतना शहर में पॉलिटेक्निक की जमीन समदड़िया बिल्डर को देने का मामला उठाया तो अजय सिंह ने कहा 'रीवा का एक-एक व्यक्ति कह रहा है कि अब तो रीवा का नाम समदड़िया शहर कर देना चाहिए, उन्होंने कहा कि रीवा शहर के री-डायवर्सिफिकेशन में किसी तरह की दिक्कत नहीं हैं, लेकिन जिस तरह से समदड़िया ग्रुप में रीवा में उपकृत किया जा रहा है उस पर सभी को दिक्कत है.' ऐसे में अजय सिंह का यह बयान विरोध में देखा जा रहा है. 

ये भी पढ़ेंः जिपं अध्यक्ष को कांग्रेस की बुराई से हो गई आपत्ति, CM को मंच पर टोका तो लग गई क्लास

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}