शिव मोहन शर्मा/इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में शादीशुदा महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. आपको बता दें कि रेप की यह घटना 6 महीने पुरानी है. लेकिन पीड़िता ने अब शिकायत दर्ज कराई है.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है. जहां इलाके में रहने वाली एक शादीशुदा महिला के साथ 6 महीने पहले सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी चार साल पहले हुई थी. और वह अपने ग्रुप लोन की किश्त भरने जा रही थी. इसी दौरान उसकी दूर की मौसी के बेटे ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर उसे जबरन कार में बिठा लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
बदला लेना चाहता था एक्स बॉयफ्रेंड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपियों में महिला का पूर्व प्रेमी भी शामिल है. आरोपी इस बात से नाराज था कि लड़की ने 4 साल पहले किसी और से शादी कर ली थी. जिसका वह बदला लेना चाहता था.
अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल
महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसके अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए थे और उन्हें वायरल कर जान से मारने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे. इसी वजह से उसने 6 महीने बाद इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें: Republic Day 2024: कैदियों को मिला आजादी का तोहफा, मध्य प्रदेश की जेलों में बंद इतने बंदी हुए रिहा
मां को बताई पूरी घटना
महिला ने अपने पति को पूरी घटना की जानकारी नहीं दी थी. लेकिन कुछ दिनों बाद महिला ने यह पूरी घटना अपनी मां को बताई और थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ रेप समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया. पूरे मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.