Dhar News: मध्य प्रदेश के जिला धार से बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक छात्र ने अपनी सहपाठी दोस्त की बात न करने की वजह से हत्या कर दी है. वजह सिर्फ इतनी थी कि लड़की ने कुछ दिनों से लड़के से बात करना बंद कर दिया था जिसकी वजह से तिलमिलाए युवक ने लड़की को मौत के घाट उतार दिया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, ये पूरा मामला धार जिले का बताया जा रहा जहां एक 21 साल के लड़के ने 17 साल की नाबालिक लड़की की गला काटकर हत्या कर दि है. बताया जा रहा कि दोनों एक साथ ही पढ़ते थे और दोनों में काफी अच्छी मित्रता भी थी लेकिन कुछ दिनों से युवती और युवक के बीच बोलचाल बंद चल रहा था. जिसकी वजह से लड़की की इस हरकत से गुस्से में आए लड़के ने उसे मिलने के बहाने बुला कर चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मृतका की पहचान सृष्टि और आरोपी की पहचान विकास के रूप में की है.
खेत में मिला शव
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सृष्टि का शव पुलिस चौकी उमरबन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कलाल्दा के कस्बे बेलाली में मंडावदी नदी के किनारे मक्का की फसल के बीच खेत में पाया गया था. पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता ने घटना को लेकर केस दर्ज कराया था. सूचना मिलने पर उमरबन चौकी प्रभारी जयपाल सिंह बिल्लौरे और उनकी टीम घटनास्थल पहुंची और शव का निरीक्षण किया था. बता दें कि मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉग स्क्वाड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया था और पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में आरोपित को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी.
आरोपी ने कबूला अपना जुर्म
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि वो इस बात से नाराज था कि सृष्टि उससे बात नहीं कर रही है. इसी बात से आक्रोशित होकर उसने सृष्टि पर चाकू से वार कर उसकी जान ले ली. फिलहालस पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और फॉरेंसिक टीम भी घटना को लेकर एविडेंस जुटाने में लगी है. बताया गया कि आगे की कार्रवाई फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक ही की जाएगी.