trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12739819
Home >>Madhya Pradesh - MP

'पानी' को लेकर दो जिलों में तकरार, एक जिले ने दूसरे जिले से किया इंकार, मंडराया जल संकट

MP News-सिवनी ने जल संकट के बीच बालाघाट जिले को सिंचाई के लिए पानी देने से इंकार कर दिया है. सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता ने कहा कि बालाघाट को जितना पानी देना चाहिए था उतना पानी दिया जा चुका है. अब संभव नहीं है.   

Advertisement
'पानी' को लेकर दो जिलों में तकरार, एक जिले ने दूसरे जिले से किया इंकार, मंडराया जल संकट
Harsh Katare|Updated: May 02, 2025, 05:38 PM IST
Share

MP Water Crisis-मध्यप्रदेश में दो जिलों में पानी को लेकर तकरार शुरू हो गई है. सिवनी जिले ने बालाघाट को पानी देने से इंकार कर दिया है. भीमगढ़ बांध में पानी आने के बाद बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीणा ने मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग सिवनी को पत्र लिखकर पानी की और मांग की थी. इस पर मुख्य अभियंता अशोक डेहरिया का कहना है कि रबी सीजन में बालाघाट को जितना पानी देना चाहिए था उतना पानी हम दे चुके हैं. 

अब बालाघाट को पानी देना संभव नहीं है. 

कलेक्टर ने जल अभावग्रस्त किया घोषित
गर्मी के मौसम में जलसंकट की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर मृणाल मीना ने जिले को जल अभावग्रस्त घोषित किया है. ऐसी स्थिति में नगरपालिका की टीमें पानी के अपव्यय को रोकने के लिए दल बनाकर नगर में निगरानी कर रही हैं. नपा सीएमओ बीडी कतरोलिया ने बताया कि गत दिनों दलों की ओर से जल प्रदाय के कार्यों को देखते हुए निगरानी के साथ कार्रवाई भी जारी है.

मोटर पंप पर कार्रवाई
जलसंरक्षण अभियान के तहत जल का महत्व बताते हुए जल को व्यर्थ बहाने और मोटरों के माध्यम से नगर पालिका के नल कनेक्शन से पानी खींचने से रोकने के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है. इसके बावजूद भी टिल्लू मोटरपंप से पानी खींचकर जरूरतमंदों तक पानी पहुंचने में कुछ लोग बाधा उतपन्न कर रहे हैं. नपा की टीम 25 से 29 अप्रैल तक कुल 15 मोटरों को जब्त कर चुकी है. 

सिवनी ने पानी देने से किया इंकार
भीमगढ़ बांध में माचागोरा डैम छिंदवाड़ा से पानी आ चुका है. ऐसे में जिले में सूख रही फसलों की सिंचाई के लिए पानी की मांग उठना लाजमी है. लेकिन सिवनी मुख्य अभियंता का कहना है कि रबी सीजन का कोटा पूरा हो चुका है, अब और पानी संभव नहीं है.  अभियंता ने बताया कि खरीफ सीजन में बालाघाट ने पानी नहीं मांगा था, इसलिए नहीं दिया गया. उन्होंने बताया कि कलेक्टर बालाघाट का पानी मांगे जाने के संबंध में पत्र आया है. अन्य लोगों के भी पत्र व कॉल आ रहे हैं. पानी के लिए दबाव है पर उपलब्धता नहीं होने से हम देने में असमर्थ हैं.

यह भी पढ़े-जातिगत जनगणना पर MP में कांग्रेस का बड़ा प्लान, भोपाल आएंगे राहुल और प्रियंका गांधी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}