Eye Care in MP: मध्य प्रदेश सरकार ने नेत्रदान और आंखों के इलाज को बेहतर बनाने के लिए एक पहल शुरू की है. अब प्रदेश के अंदर सभी जिला अस्पतालों में आंख की कार्निया का प्रत्यारोपण किया जाएगा. इसके लिए राज्य अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (SOTTO) ने प्रस्ताव बनाकर भोपाल सरकार को दिया था, जिसे मंजूरी मिल चुकी है. इससे अब लोगों को इलाज के लिए दूर-दराज के बड़े शहरों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा.
पहले चरण में इंदौर और उज्जैन संभाग के कुल 15 जिलों के अस्पतालों में कार्निया प्रत्यारोपण के केंद्र बनाए जाएंगे. इन जिलों के डॉक्टरों और तकनीकी स्टाफ को खास ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे अपने-अपने अस्पतालों में इस सुविधा को शुरू कर सकें. इस ट्रेनिंग का काम 1 जुलाई से इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में शुरू होगा, जहां डॉक्टरों को एक महीने और तकनीशियनों को 15 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी. एमजीएम के नेत्र विभाग में हर साल सैकड़ों कार्निया ट्रांसप्लांट होते हैं और यहां नेत्र बैंक भी मौजूद है.
बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा
मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिला अस्पतालों में पहले से ही ऑपरेशन थिएटर, माइक्रोस्कोप और जरूरी उपकरण उपलब्ध हैं, क्योंकि वहां मोतियाबिंद जैसी सर्जरी होती है. इसलिए कार्निया ट्रांसप्लांट जैसी जटिल प्रक्रिया भी आसानी से शुरू की जा सकती है. इससे मरीजों को बड़े शहरों का झंझट नहीं झेलना पड़ेगा और इलाज के खर्च में भी बचत होगी.
मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद
एमवाय अस्पताल की नेत्र विभाग की प्रमुख डॉ. प्रीति रावत ने बताया कि यह योजना गरीब और दूर-दराज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होगी. अब वे अपने ही जिले में आंख का प्रत्यारोपण करवा सकेंगे. इससे नेत्रदान को भी बढ़ावा मिलेगा और ज्यादा मरीजों की आंखों में रोशनी लौटेगी. एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया का कहना है कि यह योजना स्वास्थ्य विभाग और सरकार के सहयोग से पूरी तरह से लागू की जाएगी. ट्रेनिंग पूरी होने के तीन महीने के अंदर हर जिले में कार्निया ट्रांसप्लांट शुरू हो जाएंगे. (सोर्सः नई दुनिया)
पहले चरण में शामिल जिले
इंदौर संभाग के जिले
1. आलीराजपुर
2. बड़वानी
3. बुरहानपुर
4. धार
5. इंदौर
6. झाबुआ
7. खंडवा
8. खरगोन
उज्जैन संभाग के जिले
9. देवास
10. आगर-मालवा
11. शाजापुर
12. रतलाम
13. उज्जैन
14. मंदसौर
15. नीमच
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!