PM Kisan Yojana: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि एमपी में किसान सम्मान निधि की राशि बढ़कर 3.68 लाख करोड़ रुपए हो गई है, जिससे प्रदेश के 80 लाख से भी ज्यादा किसानों को फायदा होगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 तारीख को किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए ट्रांसफर करेंगे, जिसका किसानों को लंबे समय से इंतजार था, पीएम मोदी बिहार के भागलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में से यह राशि ट्रांसफर करेंगे. यह पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त होगी.
मध्य प्रदेश के 80 लाख किसानों को फायदा
बता दें कि मध्य प्रदेश के 80 लाख से ज्यादा किसानों को 24 फरवरी के दिन 2-2 हजार रुपए पीएम किसान सम्मान योजना के तहत मिलेंगे, केंद्रीय कृषि मंत्री की तरफ से यह जानकारी दी गई है. देशभर में इस योजना की 18वीं किस्त का लाभ अब तक 9.6 करोड़ लाभार्थी किसानों को मिला था, जबकि अब 19वीं किस्त का लाभ 9.8 करोड़ किसानों को मिलेगा, जिसमें मध्य प्रदेश में भी किसानों की संख्या बढ़ी है. मध्य प्रदेश के किसानों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत और नाम जोड़े गए हैं.
ये भी पढ़ेंः MP को मिली एक और सौगात, सतना के बाद अब दतिया से भी भरी जाएगी उड़ान
बता दें कि पीएम मोदी ने किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए हर साल 6000 रुपए की राशि तीन किस्तों में देने का फैसला किया था, जिसका लाभ इस योजना के तहत किसानों को दिया जाता है. यह दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजनाओं में से एक है. केंद्र सरकार की तरफ से अब तक 3.46 लाख करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है, जबकि 19वीं किस्त में यह राशि बढ़कर 3.68 लाख करोड़ होगी.
बता दें कि मध्य प्रदेश में भी किसान लंबे समय से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि का इंतजार कर रहे थे, जहां किसानों का इंतजार अब 24 फरवरी को खत्म हो जाएगा और 2 हजार रुपए अब उनके खातों में आने वाला है.
ये भी पढ़ेंः MP Weather: एमपी में फिर लौटेगी ठंड, भोपाल, इंदौर-उज्जैन में लुढ़का पारा; जानिए कब शुरू होगी गर्मी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!