trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12875938
Home >>Madhya Pradesh - MP

जब नहीं मिलेगा खाद तो यही होगा? दमोह में गुस्साए किसानों ने लूट लिया यूरिया का ट्रक, देखती रह गई पुलिस

MP Urea Crisis: मध्य प्रदेश में खाद ना मिलने से किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर हैं. किसान आंदोलन और चक्का जाम कर करके थक चुके हैं. वहीं, दमोह में नाराज किसान पूरी तरह बेकाबू हो गए हैं. उन्होंने खाद गोदाम पर यूरिया से भरा ट्रक पहुंचने से पहले ही लूट मचा दी. 

Advertisement
दमोह में खाद की लूट
दमोह में खाद की लूट
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Aug 11, 2025, 12:57 PM IST
Share

Fertilizer Shortage Damoh: मध्य प्रदेश के दमोह से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां तेंदूखेड़ा में एक बार किसान फिर आंदोलित हैं. अबकी बार किसानों ने खाद वितरण केंद्र पर खाद लेकर आये ट्रक से खाद की बोरिया लूट ली हैं. यही नहीं किसान पुलिस से बहसबाजी के साथ फिर हंगामा कर रहे हैं. किसानों के आगे पुलिस-प्रशासन भी बेअसर दिख रही है. 

दरअसल, बीते दिनों खाद और युरिया न मिलने की वजह से पांच घण्टे तक स्टेट हाइवे को जाम रखने के बाद प्रदेश सरकार ने मामले को संज्ञान में लिया था. क्षेत्रीय विधायक और सूबे के संस्कृति मंत्री धर्मेन्द्र लोधी की पहल पर तेंदुखेडा के किसानों को खाद मुहैया कराए जाने की बात कही गई थी. 

कलेक्टर ने कही थी ये बात
कलेक्टर ने तीन दिनों 7, 8 और 11 अगस्त को क्रमशः आठ आठ और छह सौ किसानों को एक बही पर दो बोरी खाद यूरिया देने की बात कही थी, ये खाद वितरण टोकन के आधार पर होना था. लेकिन व्यवस्था फिर भी नहीं बन पाई और आज फिर किसान हंगामे के मूड में हैं. जैसे ही खाद गोदाम डबल लॉक में खाद से भरा ट्रक पहुंचा किसानों ने उस पर धावा बोल दिया और किसान खाद की बोरिया लूट ले गए.

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. लेकिन किसानों की बढ़ती संख्या और नाराजगी के बाद हालात खराब नजर आ रहे हैं. वहीं जिले के कलेक्टर के मुताबिक करीब आठ से नो हजार किसान यहां आ गए है. जबकि तीन हजार किसानों को देने लायक खाद है. ऐसे में कुछ हालात बिगड़े हैं लेकिन किसानों को चिंता करने की जरूरत नही है. किसान धैर्य बनाये सबको खाद मिलेगा.

रिपोर्ट- महेंद्र दुबे, जी मीडिया, दमोह

ये भी पढ़ें- हैलो! खून की कमी है...सुनते ही बारिश में खून लेकर दौड़े चले आए दमोह डीएम, फिर भी हुआ बड़ा अफसोस

मध्य प्रदेश हर खबर पढ़ने के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi. दमोह की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.

Read More
{}{}