trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12566514
Home >>Madhya Pradesh - MP

रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से MP में खाद की किल्लत, विपक्ष के आरोपों पर मंत्री ने दिया जवाब

MP Assembly Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में खाद की किल्लत को लेकर जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी और कांग्रेस के विधायक इस मुद्दे पर आमने-सामने नजर आए. 

Advertisement
मध्य प्रदेश विधानसभा में खाद पर हंगामा
मध्य प्रदेश विधानसभा में खाद पर हंगामा
Arpit Pandey|Updated: Dec 20, 2024, 10:59 AM IST
Share

मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में खाद की किल्लत को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने किसानों को खाद नहीं मिलने का आरोप लगाया, जिस पर मोहन सरकार के कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने जवाब देते हुए कहा कि रूस और यू​क्रेन युद्ध की वजह से प्रदेश में खाद की किल्लत हुई है. वहीं विपक्ष ने प्रदेश में खाद की कालाबाजारी होने का आरोप भी लगाया. जिस पर बीजेपी और कांग्रेस के विधायक आमने-सामने आ गए. बता दें कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में इस बार किसान खाद के लिए परेशान नजर आए हैं, ऐसे में खाद को लेकर विधानसभा में भी जमकर हंगामा देखने को मिला. 

रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से हुई देरी 

विपक्ष ने खाद की किल्लत को लेकर सदन में कहा कि खाद की कालाबाजारी हो रही है. जिस पर कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से मध्य प्रदेश में खाद आने में 25 दिन की देरी हुई है. लेकिन मध्य प्रदेश में पर्याप्त खाद है, यूक्रेन युद्ध के चलते समुद्र का रास्ता बदलना पड़ा जिसके चलते खाद करीब 25 दिन की देरी से पहुंचा, जिसके तुरंत बाद ही खाद किसानों तक पहुंचाया जाने लगा था.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने तोहफे में दी थी कार, SP अध्यक्ष ने की विधायक से वापस करने की मांग

खाद के मुद्दे पर हमलावर दिखी कांग्रेस 

कांग्रेस के विधायक सदन में खाद के मुद्दे पर हमलावर नजर आए. कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने कहा कि खाद की समस्या पर प्रदेश के मंत्री कहते हैं कि यह हमारा विभाग नहीं है, लेकिन फिर यूक्रेन युद्ध को जिम्मेदार बताते हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि यह बहुत बड़ा मुद्दा है, लेकिन इतने बड़े मुद्दे पर भी सीएम सदन में नहीं है. सिंघार ने कहा कि खाद नहीं मिलने की वजह से किसानों को परेशानियां हो रही हैं. सरकार कहती है कि खाद में 25 दिन की देरी हुई है, लेकिन किसान फसलों की बोवनी के लिए खाद का इंतजार कितने दिन करेंगे. विधायक सचिन यादव ने कहा कि खाद की एक-एक बोरी के लिए परेशान हो रहा है. वहीं इन सब मामलों पर जब सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने जवाब दिया तो विपक्ष ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. 

सदन में 7 घंटे तक चली चर्चा 

मंत्री विश्वास सारंग ने सदन में कहा कि प्रदेश में लगभग 71 लाख टन खाद का स्टोरेज है, जिसमें से 60 लाख टन की बिक्री की जा चुकी है, जबकि 11 लाख टन खाद सोसाइटियों के पास में स्टोर में रखा हुआ है. किसानों को लगातार खाद पहुंचाया जा रहा है, प्रदेश के किसी हिस्से में खाद की समस्या नहीं है. विपक्ष केवल माहौल बना रहा है, जबकि इस साल सरकार पिछले साल से भी ज्यादा खाद बांट चुकी है. कांग्रेस के शासनकाल में खाद थानों में से बांटा जाता था, लेकिन बीजेपी के शासनकाल में खाद आसानी से बंट रहा है. बता दें कि विधानसभा के चौथे दिन करीब 7 घंटे तक इस मुद्दे पर चर्चा चलती रही. 

ये भी पढ़ेंः MP को मिली कड़ाके की ठंड से राहत, ग्वालियर-चंबल में कोहरे का अलर्ट; जानिए तापमान

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}