trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12715705
Home >>Madhya Pradesh - MP

वक्फ बिल पास होने के बाद MP में पहली बड़ी कार्रवाई, आधी रात को अवैध मदरसे पर गरजा बुलडोजर

Waqf Bill 2025: वक्फ बिल पास होने के बाद एमपी में शायद पहली ऐसी कार्रवाई देखने को मिली है, जब आधी रात को पुलिस प्रशासन की टीम अवैध मदरसे को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया. इस बुलडोजर एक्शन के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

Advertisement
पन्ना में अवैध मदरसे पर चला बुलडोजर
पन्ना में अवैध मदरसे पर चला बुलडोजर
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Apr 13, 2025, 03:19 PM IST
Share

Bulldozer Action in Panna Illegal Madarsa: वक्फ अधिनियम को लेकर हाल ही में हुए बदलावों के बाद मध्य प्रदेश के पन्ना में एक बड़ा एक्शन देखने को मिला है. पन्ना में एक 20 साल पुराने मदरसे पर बुलडोजर चलाया गया. इस मदरसे पर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से निर्माण करने का आरोप था. जानकारी के मुताबिक, मुस्लिम समाज के ही कुछ लोग इस मदरसे के खिलाफ थे. उनका आरोप था कि इस मदरसे में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही है.

जानिए पूरा मामला
दरअसल, - पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना पन्ना में बीडी कॉलोनी में बने लगभग 5000 स्क्वायर फीट के मदरसे को बीती रात पोकलेन मशीन और जेसीबी की मदद से जमी दोज कर दिया गया. बताया जा रहा है कि इस मदरसे के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोग ही थे. जिनका आरोप ता कि  यह मदरसा शासकीय भूमि में अतिक्रमण करके बनाया गया है और इसमें अनैतिक गतिविधियां हो रही है. इस बुलडोजर एक्शन के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. यह घटना वक्फ अधिनियम में हुए बदलावों के बाद सामने आई है. जिस वजह से इसे अधिनियम के तहत की गई पहली बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है.

खुद तोड़ने लगा खिड़की दरवाजे
मुस्लिम समाज से चंदा वसूली करके इस मदरसे को चलाया जा रहा था. प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया और इस मदरसे की संचालक को नोटिस जारी किया . नोटिस मिलने के साथ ही एक अलग तरह की हरकत अवैध मदरसा संचालक ने की. मदरसे की खिड़कियां और दरवाजे की खुद ही तोड़कर निकलने लगे और यह संदेश सभी तक पहुंचने लगे कि हम इस मदरसे को खुद ही तोड़ रहे हैं. लेकिन असलियत यह थी, कि इस मदरसे को तोड़ने की जगह थोड़ा बहुत खिड़की दरवाजे अलग करके मामले को ठंडे बस्ते में डालने का जुगाड़ लगाया जा रहा था.

रात 12 बजे हुई कार्रवाई
जिला प्रशासन को इसकी भनक लग गई और ताबड़तोड़ रात 12:00 बजे के आसपास कलेक्टर सहित एसपी, पुलिस बल, तहसीलदार एसडीएम मौके पर पहुंचे और भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मशीनों से अनधिकृत निर्मित मदरसे को जमीदोज कर दिया गया. कलेक्टर सुरेश कुमार का कहना है कि यह गैर कानूनी तरीके से बना और संचालित हो रहा मदरसा था. जिसे नोटिस देकर नियम कानून के साथ बेदखल कर दिया गया है.

रिपोर्ट- पीयुष शुक्ला, जी मीडिया पन्ना

ये भी पढ़ें- CM मोहन का अखिलेश यादव पर निशाना, जिसे गौशाला से बदबू आती है, उन्हें देश में रहने का अधिकार नहीं

 मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पाएं MP Breaking News in Hindi पर हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}