Pradeep Mishra Controversial Statement-मध्यप्रदेश के सीहोर के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने लड़कियों की नाभि पर विवादित बयान दिया है. प्रदीप मिश्रा के नाभि पर दिए बयान पर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है. इस विवाद में कई लोग कथावाचक का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग उनके इस बयान पर आपत्ति जता रहे हैं.
पंडित प्रदीप मिश्रा ने जयपुर में कहा कि लड़कियों के पेट की नाभि ढकी रहेगी, तभी वह सुरक्षित रह सकती हैं. उन्होंने कहा कि आज के समय में पहनावे की वजह से ही अपराध बढ़ रहे हैं.
जयपुर में कथा के दौरान दिया बयान
प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की इस समय जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में शिव महापुराण की कथा चल रही है. कथा के दूसरे दिन शुक्रवार को कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने लड़कियों की नाभि की तुलना तुलसी के जड़ से कर दी. इस दौरान उन्होंने युवाओं को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई. लड़कियों को पहनावे को लेकर उन्होंने सलाह दी.
लड़कियों की नाभि पर बोले
प्रदीप मिश्रा ने अपनी कथा के दौरान कहा कि जिस तरह से तुलसी की जड़ बाहर दिखने पर सूख जाती है, उसी तरह से लड़कियों की नाभि उनकी जड़ है और यह जितनी ढकी रहेगी, उतनी ही सुरक्षा बनी रहेगी. इसी दौरान उन्होंने लड़कियों को लेकर बढ़ रहे अपराधों के पीछे भी पहनावे को बताया. उन्होंने कहा कि समाज में पहनावे की वजह से ही अपराध बढ़ रहा है, इसे पुलिस और सरकार नहीं रोक सकती है. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि अपराध को सिर्फ संस्कार ही रोक सकते हैं.
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मारे धर्म में मनुष्य की चार अवस्थाए हैं, लेकिन अब सिर्फ दो ही बची हैं एक बचपन और दूसरा बुढ़ापा. आज के समय में मोबाइल फोन ने बच्चों को पहले ही जवान बना दिया है. वहीं पंडित प्रदीप मिश्रा की लड़कियों को पहनावे और नाभि पर दी गई नसीहत को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. एक्स पर यूजर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!