MP News: मध्य प्रदेश के बजट में सरकारी कर्मचारियों के लिए मोहन सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. नया वित्त वर्ष शुरू होने के साथ ही कर्मचारियों को बड़ा फायदा होने वाला है, जिसका जिक्र बजट भाषण में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने किया है. कर्मचारियों को 1 अप्रैल 2025 से 7 वें वेतनमान के अनुसार भत्ते मिलने शुरू हो जाएंगे, जिसमें पिछले 13 सालों से कोई संसोधन नहीं हुआ था. लेकिन अब सरकार के ऐलान के बाद कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी और इसी के हिसाब से भत्ते मिलने शुरू होंगे. बस अब कर्मचारियों को कुछ और दिन ही इंतजार करना है. फिर 1 अप्रैल से उन्हें फायदा मिलेगा.
7वें वेतनमान के हिसाब से मिलेंगे भत्ते
दरअसल, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करते हुए कहा कि अब मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 1 अप्रैल 2025 से 7वें वेतनमान के हिसाब से ही भत्ते मिलने शुरू होंगे. अब तक कर्मचारियों को 6वें वेतनमान के हिसाब से ही भत्ते मिल रहे थे, जो साल 2010 में तय हुए थे तब से लेकर अब तक 13 सालों से यही भत्ता मिल रहा है. जैसे परिवहन भत्ता अभी तक मात्र 200 रुपए ही मिल रहा था तो पेट्रोल के लिए भी एक हफ्ते के 106 रुपए ही मिलते थे, जबकि दोनों में काफी बदलाव हो चुका है. लेकिन अब कर्मचारियों के लिए यह बड़ी राहत सरकार ने बजट में कर दी है.
ये भी पढ़ेंः छात्रों की मौज! MP में इंटर्नशिप करने पर मिलेंगे पैसे, 31 मार्च तक करें रजिस्ट्रेशन
कौन-कौन से भत्ते मिलते हैं
ये सभी भत्ते सरकारी कर्मचारियों और पुलिस कर्मचारियों को मिलते हैं. बता दें कि लंबे समय से सरकारी कर्मचारियों के संगठन इसकी मांग कर रहे थे. ऐसे में सरकार ने इनकी मांग को पूरा करते हुए इनकी मांग पूरी कर दी है. हालांकि नए कर्मचारियों के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के हिसाब से महंगाई भत्ता मिलने से उन्हें रुका हुआ पैसा भी मिल जाएगा. बता दें कि वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज बजट में सरकारी कर्मचारियों के लिए भी कई बड़े ऐलान किए हैं, जिसका फायदा उन्हें होगा.
ये भी पढ़ें: MP बजट: मोहन सरकार का खुला पिटारा, नया टैक्स नहीं, 3 लाख नौकरियां, जानिए सबकुछ
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!