trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12487315
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश में फिर चली मोहन सरकार की तबादला एक्सप्रेस, पुलिस विभाग में हुए ट्रांसफर

IPS Transfer List:  मध्य प्रदेश में एक बार फिर पुलिस विभाग में ट्रांसफर हुए है, जहां राज्य पुलिस सेवा के कुछ अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.   

Advertisement
मध्य प्रदेश में फिर हुए ट्रांसफर
मध्य प्रदेश में फिर हुए ट्रांसफर
Arpit Pandey|Updated: Oct 25, 2024, 12:24 PM IST
Share

IPS Transfer List: मध्य प्रदेश के पुलिस विभाग में अधिकारियों के ट्रांसफरों का दौर जारी है. मोहन सरकार ने एक बार फिर राज्य के सात पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं, जबकि एक दिन पहले ही कुछ जिलों के एसपी बदले थे, जबकि कुछ पुलिस अधिकारियों को दूसरी पोस्टिंग दी गई थी.  गृह विभाग ने सात और पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. जिसके आदेश गृह विभाग की तरफ से जारी कर दिए गे हैं. मध्य प्रदेश में गृह विभाग की कमान खुद सीएम मोहन यादव संभाल रहे हैं. 

मध्य प्रदेश में इन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर 

मोहन सरकार ने राज्य पुलिस सेवा के सात अधिकारियों के तबादले किए हैं. दिनेश कुमार कौशल जो सागर जिले के जोनल एसपी थे उन्हें विशेष शाखा रीवा जिला भेजा गया है. जबकि इंदौर के साइबर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह को इंदौर एटीएस में भेजा गया है. भोपाल से सहायक पुलिस निरीक्षक दिलीप सिंह तोमर को ग्वालियर में ईओडब्ल्यू का प्रमुख बनाया गया है. 

ये भी पढ़ेंः तहसील में हुआ गजब कारनामा, मृतक के नाम पर हुई सुनवाई, आया फैसला

ग्वालियर में आर्थिक अपराध के पुलिस अधीक्षक बिट्टू सहगल को उप सेनानी, 13वी वाहिनी विसबल ग्वालियर भेजा गया है. लोकायुक्त रीवा में पदस्थ गोपाल सिंह धाकड़ को मुरैना का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. जबकि मुरैना के वर्तमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद सिंह ठाकुर को मुरैना में आर्थिक अपराध प्रकोष्ट में भेजा गया है. बालाघाट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार यादव को सागर में आर्थिक अपराध प्रकोष्ट में तैनात किया गया है. गृह विभाग की तरफ से सभी के ट्रांसफर आदेश जारी कर दिए गए हैं. 

बता दें कि मध्य प्रदेश में लगातार तबादलों का दौर जारी है. मोहन सरकार ने हाल ही में तीन जिलों के एसपी भी बदले थे, जबकि इससे पहले भी सरकार की तरफ से पुलिस विभाग में लगातार ट्रांसफर हुए हैं. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में और भी प्रशासनिक सर्जरी देखने को मिल सकती है. 

ये भी पढे़ंः झाबुआ में पत्थरबाजी,ग्रामीणों ने नगर परिषद के कर्मचारियों पर बोला हमला,जानें मामला

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}