trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12813173
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP में नई व्यवस्था: जिस काम में परेशान होते थे मां-बाप, अब मिनटों में होगा समाधान

Child Birth Certificate: मध्य प्रदेश के अस्पतालों में जन्म लेने वाले नए बच्चों के माता-पिता के लिए खुशखबरी है, क्योंकि जिस काम के लिए उन्हें परेशान होना पड़ता था, वह काम अब आसानी से हो जाएगा. 

Advertisement
मध्य प्रदेश में अस्पतालों में ही मिलेगा जन्म प्रमाण पत्र
मध्य प्रदेश में अस्पतालों में ही मिलेगा जन्म प्रमाण पत्र
Arpit Pandey|Updated: Jun 23, 2025, 05:53 PM IST
Share

MP Govt News: मध्य प्रदेश के अस्पतालों में अब एक और नई सुविधा शुरू होगी. दरअसल, अब तक बच्चों के जन्म के बाद माता-पिता को तुरंत ही बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र नहीं मिल पाता था. लेकिन अब एमपी सरकार ने नई सुविधा शुरू कर दी है, जिसके तहत माता-पिता को बेटे-बेटी का जन्म होने के बाद प्रमाण पत्र के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और उन्हें अस्पताल से ही जन्म प्रमाण पत्र मिल जाएगा. ऐसे में उन्हें नगरीय निकाय या फिर पंचायत में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान नहीं होना पडे़गा. इसके आदेश मध्य प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टरों को कर दिए गए हैं. ऐसे में यह एक अच्छी पहल होगी. 

मध्य प्रदेश में नई सुविधा 

दरअसल, अब मध्य प्रदेश के अस्पतालों में पैदा होने वाले बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र अस्पताल से ही मिलेगा. सरकार की तरफ से तय किया गया है कि बच्चे के जन्म के बाद अस्पताल में ही सभी प्रोसेस पूरी करके माता-पिता को बच्चे के जन्म का प्रमाण पत्र सौंप दिया जाएगा, इसके लिए रजिस्ट्रार जन्म और मृत्यु पंजीयन की व्यवस्था अस्पताल में ही लागू रहेगी, यह सुविधा लागू करने के लिए कलेक्टरों को निर्देश जारी हो चुके हैं. जहां बच्चे के जन्म के बाद मां को अस्पताल से डिस्चार्ज करने से पहले जन्म प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा. 

ये भी पढ़ेंः न्यूजीलैंड के PM ने गाया भारतीय राष्ट्रगान, धीरेंद्र शास्त्री के मंच पर गूंजा

बताया जा रहा है कि यह सुविधा सरकारी और प्राइवेट दोनों ही अस्पपतालों में जारी रहेगी. जन्म प्रमाण पत्र के बढ़ते महत्व को लेकर यह बड़ा फैसला किया गया है. दरअसल, सरकारी अस्पतालों में सबसे ज्यादा बच्चों को जन्म होता है, ऐसे में सरकारी अस्पतालों में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की व्यवस्था कर दी गई है. ताकि आम लोगों को भी परेशानियों का सामना ना करना पड़े और उन्हें अस्पताल में ही सभी सुविधा मिल जाए. क्योंकि अभी केवल अस्पताल से जानकारी दी जाती थी, उसके बाद प्रमाण पत्र निकाय या फिर पंचायत से बनता था. जिसमें कई बार लोगों को परेशान भी होना पड़ता था. 

क्यों जरूरी होता है जन्म प्रमाण पत्र 

दरअसल, जन्म प्रमाण पत्र किसी भी व्यक्ति की पहचान और जन्म तारीख का आधिकारिक प्रमाण होता है. जिससे व्यवस्क होने पर लोग अपना स्कूल में प्रवेश लेना, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता परिचय पत्र के साथ-साथ और कई दस्तावेजों को बनवा सकता है, जिसमें जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है. इसके अलावा सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में भी जन्म प्रमाणपत्र उपयोगी होता है. विवाह, उत्तराधिकार और कानूनी कार्यवाही में भी यह मदद करता है. ऐसे में अब एमपी में अस्पतालों में ही जन्म प्रमाणपत्र मिलने से आसानी होगी. (सोर्स दैनिक भास्कर). 

ये भी पढ़ेंः MP में BJP की सबसे युवा MLA ने CM मोहन को लिखी चिट्ठी, SP पर लगाया बड़ा आरोप

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}